/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/maharashtra-politics1-2025-07-21-08-44-32.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आज से मॉनसून सत्र शुरू होगा। इससे पहले देश भर के सियासी पारे में उफान स्वभाविक है। विपक्ष जहां इस सत्र में सरकार को घेरने में लगा है वहीं सरकार ने भी विपक्ष से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। रविवार को हुई सर्वदलीय मीटिंग इस तैयारी की पेशगी थी, सियासी जानकारों का कहना है कि सरकार ने विपक्ष को गच्चा देने के लिए कमर कस ली है।
महाराष्ट्र से मिलेगा सरकार को दम?
महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही हलचल भी इसी तैयारी का हिस्सा है, जो विपक्ष को बड़ा गच्चा भी दे सकती है। जी हां, मुंबई में सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की गुप्त मीटिंग की चर्चाएं खामखां नहीं हो रही हैं। एकनाथ शिंदे का मिजाज खराब होने का कारण भी महाराष्ट्र की राजनीति में उभर रही नई (पुरानी) जुगलबंदी को माना जा रहा है। आपको याद हो तो पिछले दिनों ही पीएम मोदी ने मराठा साम्राज्य के जयकारे भी लगाए थे।
जानिए पूरा घटनाक्रम
Mumbai News: पहले शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, उसके कुछ समय बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे भी उनसे मिले। दोनों नेताओं की यह मुलाकात बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के एक होटल में हुई, जिसने राजनीतिक चर्चाओं को हवा दे दी है।अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, यह मीटिंग पहले से तय थी और लगभग 20 मिनट चली। इस बैठक में केवल तीन ही नेता मौजूद थे। पिछले दिनों ठाकरे बंधुओं ने एक मंच पर नजर आकर अपनी ताकत को जाहिर कर दिया था।
शिंदे गुट में नाराजगी
यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब शिवसेना (UBT) नेताओं के हमलों से शिंदे गुट के नेता नाराज हैं। हाल ही में अंबादास दानवे और अनिल परब ने मंत्री संजय शिरसात और गृह राज्य मंत्री योगेश कदम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। शिंदे गुट को शक है कि विभागीय जानकारियां विपक्ष तक लीक हो रही हैं। शिवशेना को तोड़कर सरकार में शामिल हुए एकनाथ शिंदे को भाजपा और शिवसेना (यूबीटी) का मिलन खासा परेशान कर रहा है।
हनीट्रैप और BMC चुनाव की चर्चा
राज्य में हनीट्रैप मामले की चर्चाएं तेज हैं, जिसमें 72 राजनेता और अधिकारी घिरे बताए जा रहे हैं। हालांकि, फडणवीस ने इसे अफवाह करार दिया। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने विधानसभा में एक पेन ड्राइव दिखाकर जांच की मांग की।इसके साथ ही, BMC चुनाव की अटकलें भी बढ़ गई हैं। अनुमान है कि चुनाव 2 या 3 चरणों में हो सकते हैं।
भाजपा का दावा और ठाकरे ब्रांड पर निशाना
जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया कि शिवसेना (UBT) के कुछ सांसद भाजपा के संपर्क में हैं और जल्द पार्टी का संख्याबल बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे का 'ब्रांड' अब अपनी प्रासंगिकता खो चुका है, क्योंकि उन्होंने 2019 में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से दूरी बना ली।
शिंदे का उद्धव पर तंज
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, "जब रोम जल रहा था, नीरो बांसुरी बजा रहा था।" उन्होंने विपक्ष की निर्वाचन आयोग पर चुनिंदा आलोचना को गलत बताया और आत्मनिरीक्षण की नसीहत दी।
eknath shinde on uddhav thackeray | CMDevendraFadnavis
Advertisment