Advertisment

Delhi Police में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 38 IPS अधिकारियों का तबादला

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस में तैनात 38 आईपीएस और डैनिप्स (DANIPS) अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
delhi police transfer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस (delhi police) में तैनात 38 आईपीएस और डैनिप्स (DANIPS) अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं।इस प्रशासनिक बदलाव का उद्देश्य राजधानी में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना और पुलिस व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करना बताया जा रहा है। बता दें,  इस आदेश को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा स्वीकृत किया गया है।संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

आईपीएस और डैनिप्स अधिकारियों का तबादला

डेविड लालरिंगसांगा को स्पेशल कमिश्नर, SPUWAC नियुक्त किया गया है। धीरेज कुमार को जॉइंट सीपी, दिल्ली पुलिस अकादमी और राजकुमार सिंह को जॉइंट सीपी/1 पद पर तैनात किया गया है।  विजय कुमार को जॉइंट सीपी/DPHCL से जॉइंट सीपी/ईस्टर्न रेंज में स्थानांतरित किया गया है। वहीं उमेश कुमार को अडिशनल सीपी/सिक्योरिटी और श्रीमती प्रतिलोषा गोदारा को अडिशनल सीपी/DPHCL बनाया गया है। निधिन वल्सन को आउटर-नॉर्थ से सेंट्रल जिले का डीसीपी नियुक्त किया गया है, जबकि रवि कुमार सिंह को साउथ-ईस्ट से ईओडब्ल्यू (EOW) डीसीपी के रूप में भेजा गया है। राजीव रंजन को डीसीपी रोहिणी और अमित गोयल को रोहिणी से साउथ-वेस्ट डीसीपी बनाया गया है। कुशल पाल सिंह को ट्रैफिक से मेट्रो डीसीपी और  हेमंत तिवारी को IFSO से साउथ-ईस्ट जिले का डीसीपी बनाया गया है। 

दिल्ली पुलिस में आईपीएस का तबदला

उपराष्ट्रपति की पीएसओ को मिली ये जिम्मेदारी

Advertisment

अनंत मित्तल,  रोहित राजबीर सिंह,  संदीप गुप्ता,  सुमित कुमार झा, नर्रा चैतन्य और अभिन्यु पोसवाल को नई नियुक्तियों में अडिशनल डीसीपी के तौर पर विभिन्न जिलों में तैनाती दी गई है। वहीं, विष्णु कुमार, अचिन गर्ग,  विनीत कुमार, चेप्याला अंजिथा, सुकांत बलाबली, लक्ष्मी कंवरत, सुबोध कुमार गोस्वामी, दीपक यादव,  निशांत गुप्ता, आलाप पटेल, सौरभ चंद्रा,  हुकमा राम साई, मयंक बंसल,  गौरव गुप्ता और श्रीमानसवी जैन को दिल्ली पुलिस की विभिन्न इकाइयों और जिलों में डीसीपी या अडिशनल डीसीपी के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, सुमा माड्डा, जो अब तक भारत के उपराष्ट्रपति की पीएसओ (सुरक्षा) के रूप में कार्यरत थीं, को डीसीपी/नॉर्थ जिला में नियुक्त किया गया है। इस आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दी गई है।

आईपीएस का तबादला

delhi police
Advertisment
Advertisment