/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/T1pWvXxEC4NqGpQ6NUXS.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक माना जा रहा है। मृतकों में दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग शामिल हैं।हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान की घबराहट साफ दिख रही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आई है।
Advertisment
Donald Trump on India Pakistan Tension: ट्रंप की प्रतिक्रिया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से विवाद रहा है। मुझे भरोसा है कि वे खुद इस मसले को सुलझा लेंगे।” ट्रंप यह बयान एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए दिया, जब वे रोम रवाना हो रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि “कश्मीर विवाद हजार साल से चला आ रहा है, और दोनों देश इसे समझदारी से सुलझा सकते हैं।”
Pahalgam Terror Attack: उमर अब्दुल्ला ने जताया आक्रोश
Advertisment
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को 'सिविलियंस पर हाल के वर्षों का सबसे बड़ा हमला' बताया। उन्होंने कहा कि यह वारदात ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत यात्रा पर हैं और कश्मीर में पर्यटन का सीजन चरम पर है।
Attack Location: बैसरन बना आतंकियों का निशाना
पहल से छह किलोमीटर दूर स्थित बैसरन, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है, हमले का मुख्य स्थल रहा। यह क्षेत्र चीड़ के पेड़ों, पहाड़ियों और हरे मैदानों से घिरा है और दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
Advertisment
Terrorism in Kashmir 2025: जांच जारी, कश्मीर में हाई अलर्ट
हमले के बाद घाटी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं यह हमला विदेशी डेलिगेशन की यात्रा से जुड़ा तो नहीं था।
Advertisment