Advertisment

Malegaon Blast Case: कर्नल पुरोहित की पत्नी अपर्णा बोलीं- सच की जीत हुई

2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में कोर्ट ने सभी आरोपियों को किया बरी। लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित की पत्नी अपर्णा पुरोहित ने कहा- "हमने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आज सच सामने आया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Aparna Purohit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
पुणे/ नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। 2008 के बहुचर्चित मालेगांव ब्लास्ट केस में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। फैसले के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित की पत्नी अपर्णा पुरोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा- “सच की जीत हुई है।” बता दें कि2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में बरी किए जाने के बाद रविवार को लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित पहली बार पुणे स्थित अपने आवास पहुंचे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने हाल ही में इस बहुचर्चित मामले में उन्हें और अन्य सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। इस मौके पर पुणे के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया

"अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी, आज सच्चाई सामने आई"

अपर्णा पुरोहित ने कहा- सच हमेशा ताकत का स्रोत होता है। हम जानते थे कि जो कुछ हो रहा था, वह गलत था। मैं ये सिर्फ इसलिए नहीं कह रही कि कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित मेरे पति हैं, बल्कि इसलिए कि मुझे पता है उन्होंने देश के लिए क्या किया है। हमने तय किया था कि किसी भी हालत में अन्याय के खिलाफ लड़ना है और आज मैं खुश हूं कि सच्चाई की जीत हुई।

"अब सामान्य जीवन जीना चाहती हूं"

घर लौटने पर उनके पति को जो स्वागत हुआ, उस पर अपर्णा ने कहा- जो स्वागत हमें यहां मिला, उसने मुझे भावुक कर दिया। यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। यह पूरा सफर बेहद कठिन था, लेकिन परिवार और करीबियों से हमेशा प्यार और समर्थन मिला। अब मेरी योजना है कि मैं एक सामान्य जिंदगी जी सकूं, क्योंकि ये लड़ाई अब खत्म हो चुकी है।
Advertisment

कोर्ट के फैसले के बाद सियासी हलचल भी तेज

2008 का मालेगांव ब्लास्ट केस लंबे समय से देश की राजनीति, सुरक्षा एजेंसियों और न्यायिक प्रक्रिया के केंद्र में रहा। फैसले के बाद जहां एक ओर परिवारों में राहत की लहर है, वहीं सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। Malegaon blast case 2008 | pune news|


Malegaon blast case 2008 pune news
Advertisment
Advertisment