Advertisment

Manish Tiwari बोले— टाटा ने बर्बाद की एयर इंडिया, अब केंद्र उठाए जिम्मेदारी

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने टाटा समूह पर एयर इंडिया को बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि एयर इंडिया का संचालन टाटा से वापस लिया जाए।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने टाटा समूह पर एयर इंडिया को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि एयर इंडिया को तत्काल प्रभाव से टाटा कंपनी से वापस लिया जाए। टाटा ने एयरलाइन को बर्बाद कर दिया है।

एयर इंडिया को टाटा समूह से वापस लेना चाहिए

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भारत सरकार को एयर इंडिया को टाटा समूह से वापस लेना चाहिए। टाटा ने एयरलाइन को बर्बाद कर दिया है। बिना किसी सूचना के उड़ानें रद्द हो रही हैं और बिना किसी स्पष्टीकरण के फ्लाइटों में देरी हो रही है। पायलट और क्रू ने मुझे बताया कि जो लोग 'टाटा टी' में चाय उगाते हैं, 'टाटा स्टील' में स्टील बनाते हैं, और 'टाटा मोटर्स' में कार बनाते हैं, वे ही एयर इंडिया को चला रहे हैं।

निजीकरण एक आपदा साबित हुआ है

Advertisment

तिवारी ने कहा पिछले 40 वर्षों से मेरे परिचित सक्षम पेशेवरों ने बताया कि एयरलाइन का प्रबंधन पूरी तरह अव्यवस्थित है। एयर इंडिया को चलाने वाला शायद ही कोई सक्षम विमानन पेशेवर हो। निजीकरण एक आपदा साबित हुआ है। कांग्रेस सांसद ने अपने इस पोस्ट में एयर इंडिया, टाटा समूह, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, एयर इंडिया ज्वाइंट फोरम अगेंस्ट प्रिवेस्टिटेशन और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को टैग किया है।

एयर इंडिया के विमानों में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई

मनीष तिवारी ने यह मांग ऐसे समय में की है, जब हाल ही में एयर इंडिया के विमानों में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई हैं। उल्लेखनीय है कि 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के महज 34 सेकंड बाद ही एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 275 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें यात्री, चालक दल और जमीन पर मौजूद लोग शामिल थे। एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर जांच ब्यूरो ने शुरुआती रिपोर्ट जारी की थी। एएआईबी की शुरुआती जांच में पता चला कि एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान के इंजन के फ्यूल कंट्रोल स्विच उड़ान भरने के तीन सेकंड के भीतर 'रन' से 'कटऑफ' स्थिति में चले गए, जिससे यह हादसा हुआ। Air India 

Air India
Advertisment
Advertisment