/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/weather-04-july-2025-2025-07-04-05-35-35.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली-NCR में बीती रात से लगातार हो रही बारिश ने भीषण उमस से राहत दिला दी है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आज 31 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 1 अगस्त से 5 अगस्त तक पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश का सिलसिला चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून अब तेज रफ्तार में है। अगले कुछ दिन उत्तर भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। प्रशासन ने सभी राज्यों में सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
उत्तर भारत में कहां-कहां भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थानऔर जम्मू-कश्मीर में भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका जाहिर की गई है और लोगों से सतर्क रहने व खतरनाक स्थानों पर न जाने की अपील की गई है। उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश का पूर्वानुमान है:
चित्रकूट
हरदोई
बांदा
बरेली
अलीगढ़
फतेहपुर
कानपुर देहात
कन्नौज
उन्नाव
बिजनौर
चित्रकूट
हरदोई
बांदा
बरेली
अलीगढ़
फतेहपुर
कानपुर देहात
कन्नौज
उन्नाव
बिजनौर
राजस्थान: कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, रेड अलर्ट
Advertisment
राजस्थान में बारिश का कहर जारी है। निचले इलाकों में पानी भरने और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है:
भरतपुर
जयपुर
अजमेर
बीकानेर
भरतपुर
जयपुर
अजमेर
बीकानेर
जम्मू-कश्मीर: बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित
जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार भारी बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा पर असर पड़ा है। पहलगाम और बालटाल मार्ग पर यात्रा स्थगित कर दी गई है। जम्मू में भी 31 जुलाई को यात्रा नहीं होगी। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
india weather news | india weather forecast | IMD Weather Warning | imd weather forecast today
Advertisment