Advertisment

मेरठ हत्याकांड: कोर्ट में साहिल की वकीलों ने की पिटाई, हत्या में सामने आया तंत्र-मंत्र और नशे का एंगल

मेरठ हत्याकांड में कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी साहिल की वकीलों ने पिटाई कर दी। तंत्र-मंत्र और नशे के चक्कर में साहिल ने प्रेमिका मुस्कान के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी। पुलिस ने किसी तरह उसे बचाया।

author-image
Vibhoo Mishra
hgt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेरठ, वाईबीएन नेटवर्क।

मेरठ में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है। कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी साहिल को वकीलों ने जमकर पीटा। तंत्र-मंत्र और नशे की लत में डूबे साहिल ने अपनी प्रेमिका मुस्कान के साथ मिलकर उसके पति सौरभ की नृशंस हत्या की थी, जिसके बाद से लोग काफी आक्रोशित हैं।

कोर्ट में पेशी के दौरान पिटाई

मेरठ पुलिस ने साहिल और मुस्कान को कोर्ट में पेश किया, जहां पहले से ही वकीलों और लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। जैसे ही पुलिस साहिल को कोर्ट रूम से लेकर जा रही थी, वकीलों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने साहिल को घेरकर लात-घूंसों से पीटा और कहा कि ऐसे अपराधियों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। कुछ वकीलों ने फांसी की सजा की मांग करते हुए उसे दंडित करने की बात कही। पुलिस ने किसी तरह साहिल को वकीलों के चंगुल से बचाया।

यह भी पढ़े: Honey Trap: हुस्न के जाल मे फंसकर देश की सुरक्षा से समझौता, पाकिस्तान को भेज रहा था गोपनीय सूचनाएं, ATS ने दबोचा.

तंत्र-मंत्र और नशे की वजह से हुई थी हत्या?

इस हत्याकांड के पीछे तंत्र-मंत्र और नशे की काली दुनिया का गहरा प्रभाव नजर आ रहा है। साहिल के कमरे से तांत्रिक चिह्न, किताबें, नशीले पदार्थ और हड्डियां बरामद हुई थीं। मुस्कान के माता-पिता ने खुद बताया कि उनकी बेटी नशे की आदी हो चुकी थी और साहिल उसे लगातार गलत राह पर ले जा रहा था। दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची।

ऐसे दिया था हत्या को अंजाम

Advertisment

लंदन से लौटे सौरभ को मुस्कान और साहिल ने चार मार्च की रात पहले बेहोश किया, फिर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। शव के करीब 15 टुकड़े किए और सीमेंट से भरे ड्रम में डालकर उसे बंद कर दिया, ताकि कोई गंध न फैले। इसके बाद दोनों सौरभ का फोन लेकर शिमला-मनाली घूमने चले गए और सबको धोखा देते रहे कि वह जिंदा है।

यह भी पढ़े: Nagpur Violence: नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान गिरफ्तार, लोगों को भड़काने का आरोप

माता-पिता बोले- मिले फांसी की सजा 

जब मुस्कान की मां और पिता को इस खौफनाक सच्चाई का पता चला, तो उन्होंने खुद बेटी को पुलिस को सौंप दिया और कहा कि उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में केस चल रहा है।

Advertisment
Advertisment