/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/mohammed-siraj-2025-07-02-12-29-38.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज क्रिकेट की पिच के अलावा बिजनेस में भी हाथ आजमा रहे हैं। सिराज ने हैदाराबाद शहर में अपना पहला रेस्टोरेंट 'जोहरफा' लॉन्च किया है। इस रेस्टोरेंट में मुग़लई, फ़ारसी और अरबी पकावानों के अलावा चाइनीज डिस का भी स्वाद मिलेगा। रेस्टोरेंट का मेनू खासतौर पर हैदराबादी स्वाद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो हर किसी को पसंद आएगा।
सिराज बोले- यह मेरे दिल के बहुत करीब
रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग के मौके पर सिराज ने प्रेस रिलीज़ में कहा, Joharfa मेरे दिल के बहुत करीब है। हैदराबाद ने मुझे मेरी पहचान दी और यह रेस्टोरेंट मेरी ओर से एक तोहफा है। मैं चाहता हूं कि लोग यहां आएं, साथ बैठें, स्वादिष्ट खाना खाएं और घर जैसा अनुभव करें।
मोहम्मद सिराज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत हैदराबाद की गलियों से की थी और अपनी कड़ी मेहनत और दमदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में खास पहचान बनाई। उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई यादगार प्रदर्शन किए हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनकी सटीक लाइन और लेंथ की खूब सराहना होती है। जैसे ही उनके रेस्टोरेंट ‘Joharfa’ की खबर सोशल मीडिया पर सामने आई, उन्हें चारों ओर से बधाइयाँ मिलने लगीं। क्रिकेट प्रेमियों, साथी खिलाड़ियों और फूड लवर्स ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उन्हें इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।
सिराज से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली और जहीर खान जैसे बड़े क्रिकेटर्स भी रेस्टोरेंट बिजनेस में कदम रख चुके हैं। अब सिराज ने भी अपना रेस्टोरेंट खोलकर इस क्लब में जगह बना ली है।
भारत - इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं सिराज
फिलहाल मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मैच में सिराज की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि ऐसी संभावना है कि जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।