/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/ovSuhjRbQCzqaLwTJbx4.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।
आईपीएल 2025 का 19वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच को गुजरात को ने 7 विकेट से अपने नाम किया। मोहम्मद सिराज इस इस मैच में एक बार फिर से चमके। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से हैदराबाद के खेमे को ध्वस्त कर दिया। सिराज ने ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा सहित 4 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। हैदराबाद इस मैच में 152 रन ही बना सकी।
4️⃣/1️⃣7️⃣ - Best bowling figures ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
1️⃣0️⃣0️⃣ #TATAIPL wickets ✅
A sweet homecoming for Mohd. Siraj as he rattles #SRH with a sensational spell! 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#SRHvGT | @mdsirajofficialpic.twitter.com/cupAsMF0a2
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वे इस बात को पचा नहीं पा रहे थे।
टीम से बाहर किए जाने पर क्या बोले सिराज
मोहम्मद सिराज ने प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड लेने के बाद कहा, "जब आप अपने होम ग्राउंड पर आते हैं, तो यह एक अलग एहसास होता है। परिवार भी देख रहा होता है, और इससे आपको आत्मविश्वास भी मिलता है। मैंने RCB में सात साल खेला है, जब मैं RCB के लिए खेल रहा था तो उतार-चढ़ाव आए। मैंने अपनी गेंदबाजी, फील्डिंग और मानसिकता में जो काम किया है, उससे मुझे मदद मिल रही है। ब्रेक के दौरान शुरुआत में मैं इसे (टीम इंडिया से बाहर होना) पचा नहीं पाया।
लेकिन फिर मैंने खुद को समझाया कि मैंने बहुत सी चीजें प्लान की हैं। यह (चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर) नहीं होना था, लेकिन मैंने अपनी मानसिकता, अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित किया। अब मैं अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं। जब आपका चयन भारतीय टीम के लिए नहीं होता है, तो यह आपके दिमाग में आता है यदि आप काफी अच्छे हैं। लेकिन मैं आईपीएल के लिए तैयार रहना चाहता था। जब आप वही कर रहे होते हैं जो आप करना चाहते हैं, तब आप टॉप पर होते हैं। जब गेंद वही कर रही होती है जो आप चाहते हैं, तो यह एक अलग एहसास देता है और यह वास्तव में सुखद लगता है।
चैंपियन ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे मोहम्मद सिराज
सिराज को चैंपियन ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया था। वे नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयस लिस्ट में थे। मोहम्मद सिराज के लिए ये समय काफी मुश्किल भरा था। इसके बाद उन्हें आरसीबी ने भी रिटेन नहीं किया। मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12.75 करोड़ रुपये में खरीदा।