Advertisment

Money laundering case: Jacqueline Fernandez की याचिका पर Delhi High Court आज सुनाएगा फैसला

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज द्वारा दायर याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा। जैकलीन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज केस को रद्द करने और निचली अदालत द्वारा चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश को चुनौती दी है।

author-image
Jyoti Yadav
Money laundering case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस।अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी। हाई कोर्ट उस याचिका पर फैसला सुनाने जा रहा है जिसे अभिनेत्री ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस को रद्द करवाने के लिए दाखिल किया था। यह मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़ा है। जैकलीन फर्नांडीज ने अपनी याचिका में न केवल ईडी के एफआईआर को खारिज करने की मांग की है, बल्कि निचली अदालत की ओर से चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश को भी चुनौती दी है। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ शुरू की गई कानूनी प्रक्रिया को रोका जाए। 

Advertisment

सारे आरोप झूठे और निराधार

जैकलीन ने कोर्ट में दी गई अपनी दलील में साफ कहा है कि उन्हें जानबूझकर इस मामले में फंसाया गया है और उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे और निराधार हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुकेश चंद्रशेखर और अदिति सिंह ने उनके साथ फर्जीवाड़ा किया है। जैकलीन का कहना है कि उन्हें एक साजिश के तहत निशाना बनाया गया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मनी लॉन्ड्रिंग से कोई लेना-देना नहीं है और सुकेश ने उन्हें जानबूझकर टारगेट किया। जैकलीन ने यह भी कहा कि सुकेश के उस दावे में कोई सच्चाई नहीं है जिसमें उसने कहा था कि वे दोनों एक रिलेशनशिप में थे। अभिनेत्री ने इस दावे को पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद करार दिया।

Advertisment

फर्नांडीज को राहत मिलेगी या नहीं

यह मामला साल 2021 में तब सामने आया जब तिहाड़ जेल से ही एक बड़े घोटाले को अंजाम देने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ। आरोप है कि 200 करोड़ रुपए की ठगी की गई। बाद में जांच में पता चला कि सुकेश ने इस रकम का इस्तेमाल कई हस्तियों को महंगे तोहफे देने में भी किया था, जिनमें जैकलीन फर्नांडीज का नाम प्रमुखता से सामने आया। जानकारी के मुताबिक, जैकलीन को सुकेश की ओर से कई महंगे गिफ्ट्स मिले थे, जिनकी कीमत करोड़ों में थी। अब सबकी निगाहें दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि जैकलीन फर्नांडीज को इस मामले में राहत मिलेगी या नहीं।

 ED Money Laundering Cases | Delhi high court

Delhi high court ED Money Laundering Cases
Advertisment
Advertisment