/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/rainfall-53738e7d.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दक्षिण-पश्चिम मानसून ने देश के कई हिस्सों में तेजी से दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा के अधिकांश हिस्सों तक पहुंच चुका है। इसके साथ ही गुजरात और उत्तरी भारत में भी भारी वर्षा और तेज हवाओं का सिलसिला जारी है। आईएमडी ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई इलाकों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। वहीं पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना जताई गई है।
दो दबाव क्षेत्रों से बढ़ी बारिश, रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल और गुजरात क्षेत्र में बने दो दबाव के क्षेत्रों के चलते भारी बारिश हो रही है। मंगलवार को गुजरात, कर्नाटक, उत्तर केरल और उत्तरी कोंकण में अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। बुधवार को झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी भारी वर्षा की संभावना के मद्देनज़र रेड अलर्ट जारी किया गया है।
कहां-कहां हुई मूसलधार बारिश
पिछले 24 घंटों में हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, एमपी, यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। कच्छ और सौराष्ट्र में अत्यधिक वर्षा और कुछ क्षेत्रों में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं।
गुजरात में बारिश से तबाही, 18 की मौत
गुजरात में मानसून ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। राज्य के बोटाद, अमरेली, सुरेंद्रनगर और भावनगर जिलों में भारी नुकसान हुआ है। वर्षा जनित घटनाओं में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF और SDRF की टीमें तैनात कर दी हैं। खंभाड़ा बांध के द्वार खोलने से कई क्षेत्रों में जलभराव की गंभीर स्थिति बन गई है।मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आपात बैठक कर 25 जिलों के कलेक्टर्स से बात की और जान-माल की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
झारखंड में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
Advertisment
झारखंड के पलामू जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना चैनपुर के चांदो गांव की है, जहां एक 60 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की मौत हुई। दूसरी घटना रेहला थाना क्षेत्र की है, जहां एक बुजुर्ग की मौत हो गई।IMD द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, अगले 48 घंटों तक कई राज्यों में भारी वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है। नागरिकों को सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
current weather conditions | imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news
india weather forecast
current weather conditions
india weather news
imd weather forecast today
IMD Weather Warning
Advertisment