/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/LK6DSapVkfRb6c9tWXCI.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। सुबह-सुबह जहां लोग तीखी धूप और भीषण गर्मी से परेशान थे, वहीं दोपहर को मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई है। दोपहर करीब 2.40 बजे बारिश की शुरुआत हुई है। एनसीआर के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार शाम को कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी, IMD का अनुमान सही साबित हुआ है।
#WATCH | Uttar Pradesh's Ghaziabad witnesses sudden rain pic.twitter.com/Jr3yR5CfbR
— ANI (@ANI) June 17, 2025
कहां-कहां हो रही बारिश?
राजस्थान के दौसा में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति है। वाराणसी में भी बारिश दर्ज की गई है। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में भी बारिश दर्ज की गई है। राजस्थान के जयपुर में भी बारिश हो रही है। गुजरात के भावनगर में भी बारिश हो रही है।
भावनगर में भारी बारिश का कहर
गुजरात के भावनगर में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के चलते कई गांवों के बीच संपर्क टूट गया है। वहीं सुरेन्द्रनगर में भारी बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण रुद्रेश्वर तालाब में एक व्यक्ति फंस गया। व्यक्ति को स्थानीय प्रशासन द्वारा 20 घंटे के अभियान के बाद सुरक्षित बचाया गया
#WATCH | Gujarat | Heavy rains wreak havoc in Bhavnagar as locals claim connectivity between many villages disrupted
— ANI (@ANI) June 17, 2025
A local resident says, "Heavy rain continued since last night due to which the pathways between villages broke..." pic.twitter.com/vOUgfSXfWS
सीकर में प्री मानसूनी बारिश
राजस्थान के सीकर में प्री-मानसून की दस्तक ने मौसम को बदल दिया है। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट देखी गई है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लगातार बारिश के कारण किसानों ने खुशी मनाई, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अलीगढ़ में बारिश
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी बारिश दर्ज की गई है। बारिश होने से तापमान में गिरावट देखी गई है और गर्मी से झुलस रहे लोगों को राहत मिली है।
weather-update | Delhi weather update | weather update today | Weather Forecast | india weather forecast