Advertisment

Weather Forecast: मानसून तेज, 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मुंबई- केरल में जनजीवन अस्त-व्यस्त

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गति पकड़ ली है। मुंबई, गुजरात, केरल और जम्मू सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित। IMD ने 18 राज्यों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather 12 july 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।कुछ दिनों की सुस्ती के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अब गति पकड़ ली है। सोमवार को यह मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों तक पहुंच गया और अब पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात सहित कई राज्यों में इसके आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल बन गई हैं। इस बीच मुंबई से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक झमाझम बारिश जारी है।

Heavy Rainfall

देशभर में भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों यानी 17 और 18 जून के लिए गुजरात में रेड अलर्ट, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा समेत 18 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली सहित 12 राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

मुंबई में बारिश का कहर, यातायात प्रभावित

मुंबई में सोमवार को 100 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बारिश के चलते सड़क यातायात, लोकल ट्रेन, मेट्रो और हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं। घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन पर ओवरहेड तारों पर प्लास्टिक शीट गिरने से सेवा बाधित हुई। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 1 जून से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
Advertisment
mumbai rain
Photograph: (Google)

इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

मुंबई में हो रही बारिश को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों से शेड्यूल में बदलाव के लिए तैयार रहने को कहा है। यात्रियों को उड़ानों की स्थिति की निगरानी करते हुए अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई है।

केरल में रेड अलर्ट, बाढ़ जैसे हालात

उत्तरी केरल के कन्नूर और कासरगोड जिलों में भारी बारिश और बाढ़ के चलते सड़कों और रेलवे सेवाओं पर असर पड़ा है। कई नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भरने से लोग राहत शिविरों में शरण ले रहे हैं। तेजस्विनी नदी समेत कई जलधाराओं में जलस्तर खतरनाक सीमा के पास पहुंच गया है।
Advertisment
weather 17 june
Photograph: (Google)

जम्मू में मानसून पूर्व बारिश से राहत

जम्मू-कश्मीर में प्री-मानसून बारिश से तापमान में 5.8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को भी तेज हवाओं और बारिश के साथ मौसम ठंडा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान मानसून पूरी तरह सक्रिय हो सकता है।
delhi weather today | imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news
india weather news india weather forecast IMD Weather Warning imd weather forecast today delhi weather today weather
Advertisment
Advertisment