/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/P0VDP5WKVkK9ioQ3r9HL.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।आखिरकार इंद्रदेवता यूपी वालों पर मेहरबान हो गए हैं। रविवार तड़के सुबह हुई बारिश ने लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और चिपचिपाती उमस से राहत दी है। बारिश का यह सिलसिला अब 16 व 17 जून से और मजबूत होता जाएगा। इसी के साथ धीरे-धीरे गर्मी पूरी तरह से विदा ले लेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। राजधानी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है।
अभी तापमान में आएगी और कमी
मौसम विभाग के अनुसार 16 जून से बारिश का क्रम पूर्वी यूपी से शुरू होकर पश्चिमी यूपी की ओर बढ़ता चला जाएगा। इसी के साथ प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आएगा। प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलेगी।साथ ही हीटवेब का दौर भी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 51 जिलों में आज बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने का यलो अलर्ट भी जारी किया है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के जिन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है, उसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर है.
गौरतलब है कि रविवार को मौसम के कहर से पूरे यूपी में 25 लोगों की मौत हो गई थी। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और अन्य हादसों में ये मौतें हुई थीं।
यह भी पढ़ें : दुबई में भी चखा जाएगा लखनऊ का दशहरी आम, 12 कुंतल की पहली खेप रवाना
यह भी पढ़ें : दलित बेटी की आवाज दबा रहे चंद्रशेखर रावण, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा-नगीना सांसद पर तत्काल दर्ज हो FIR
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश ने कसा अमित शाह पर तंज, कहा- जब बड़े लोग आए थे तो 'फरार आईएएस' का ही पता चल जाता!