/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/delhi-rain-30-june-2025-2025-06-30-07-36-39.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Weather News: भारत में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून तय समय से 9 दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि 2020 के बाद यह पहला मौका है जब मानसून इतनी तेजी से पूरे देश में सक्रिय हुआ है। IMD के अनुसार, अगले सात दिनों तक उत्तर, पूर्व, मध्य और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहेगी। हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रेड से यलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश का दौर
Monsoon Update: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को भी गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 24°C के आसपास रहेगा। येलो अलर्ट के तहत तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/HxK8SJNrBTl4KM0Grxqy.jpg)
उत्तर भारत में रेड अलर्ट, भारी बारिश का कहर
उत्तराखंड: देहरादून समेत 9 जिलों में रेड अलर्ट, अन्य में ऑरेंज अलर्ट।
हिमाचल: शिमला, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर में भारी बारिश की चेतावनी।
पंजाब-हरियाणा: चंडीगढ़ में 119.5 मिमी बारिश, कई जिलों में 1 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान।
हिमाचल: शिमला, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर में भारी बारिश की चेतावनी।
पंजाब-हरियाणा: चंडीगढ़ में 119.5 मिमी बारिश, कई जिलों में 1 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान।
झारखंड में बाढ़ जैसी स्थिति, रेड अलर्ट
रविवार को रांची समेत पूरे राज्य में भारी बारिश हुई। पूर्वी सिंहभूम के एक स्कूल में 162 छात्र फंस गए, जिन्हें पुलिस और दमकल टीमों ने सुरक्षित निकाला। सोमवार तक रेड अलर्ट जारी है।
ओडिशा में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद
बालासोर और मयूरभंज में हाई अलर्ट। नदियों का जलस्तर बढ़ा। बंगाल की खाड़ी में बना नया लो-प्रेशर सिस्टम सोमवार तक बाढ़ की आशंका बढ़ा रहा है।
मध्य प्रदेश और यूपी में तगड़ी वापसी
मध्य प्रदेश: अगले 3 दिनों में 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
उत्तर प्रदेश: 30 जून व 1 जुलाई को 35 जिलों में भारी बारिश और 65 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी। बहराइच, पीलीभीत, बिजनौर आदि में ऑरेंज अलर्ट जारी।
उत्तर प्रदेश: 30 जून व 1 जुलाई को 35 जिलों में भारी बारिश और 65 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी। बहराइच, पीलीभीत, बिजनौर आदि में ऑरेंज अलर्ट जारी।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/rain-23j1-2025-06-23-08-32-01.jpeg)
इस साल औसत से ज्यादा बारिश की उम्मीद
IMD के अनुसार, लद्दाख, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश में औसत से अधिक बारिश की संभावना है। कृषि क्षेत्र के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि देश की 42 प्रतिशत आबादी की आजीविका मानसूनी वर्षा पर निर्भर करती है।
current weather conditions | imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news
india weather forecast
current weather conditions
india weather news
imd weather forecast today
IMD Weather Warning
Advertisment