/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/6xpaoPceS9QbGB5FS2QL.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, देश के दक्षिणी हिस्सों में मानसून 12 जून से 16 जून के बीच एक सक्रिय चरण में प्रवेश करेगा। इस दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा की संभावना है। खासकर कोंकण और गोवा में 13 और 14 जून को बेहद भारी बारिश हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है। 10 से 12 जून तक पश्चिमी राजस्थान में भीषण लू चल सकती है। वहीं, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 13 जून तक लू की स्थिति बनी रह सकती है।
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट:
IMD के अनुसार, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में आने वाले सात दिनों तक व्यापक वर्षा होगी। 10 से 14 जून तक आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 14 जून को केरल व लक्षद्वीप में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोंकण-गोवा में 12 से 16 जून के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर 13 और 14 जून को कोंकण व गोवा में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है।
उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 12 से 16 जून के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 11 से 16 जून के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि 12 जून के बाद दक्षिण भारत में मानसून के सक्रिय होने की पूरी संभावना है, जबकि उत्तर भारत में गर्मी का प्रभाव धीरे-धीरे कम होगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वे मौसम विभाग की ताजा चेतावनियों और अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।
current weather conditions | india weather forecast | IMD Weather Warning | imd weather forecast today | india weather news