Advertisment

Weather forecast: 30 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-पंजाब तक जल्द पहुंचेगा मानसून

भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने जोर पकड़ा है। अगले दो दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर तक पहुंचेगा मानसून। 30 राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather 07 august 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे भारत में तेजी से फैल रहा है और अब तक देश के लगभग सभी हिस्सों में पहुंच चुका है। अगले 48 घंटों में यह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों तक पहुंच सकता है। IMD ने बताया कि वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा जयपुर, आगरा, रामपुर, देहरादून, शिमला और मनाली से होकर गुजर रही है। 26 जून तक देश के 30 से अधिक राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाओं और आंधी-तूफान की संभावना है।

30 राज्यों में बारिश का अलर्ट

IMD ने उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 27 जून तक पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार बारिश की संभावना है, वहीं दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

weather forexasr 22 june 2025
Photograph: (Google)
Advertisment

जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट

जम्मू संभाग में रविवार से मानसून की औपचारिक दस्तक की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 60 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी और भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मानसून की यह एंट्री पिछले साल की तुलना में छह दिन पहले हो रही है।

भारी बारिश से बाढ़ के हालात

Advertisment

झारखंड: कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते बिहार के नालंदा जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
ओडिशा: बालासोर जिले में स्वर्णरेखा नदी में अचानक आई बाढ़ से 50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है।
बिहार: फल्गु नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते जहानाबाद, नालंदा और हिल्सा में जलभराव और बाढ़ की स्थिति है।

weather update 22 june 2025
Photograph: (Google)

कर्नाटक में रेल सेवा प्रभावित

Advertisment

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में सकलेशपुर-सुब्रह्मण्य रोड रेल खंड पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। इससे कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई और कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में 2 से 3 घंटे की देरी दर्ज की गई।

राजस्थान में भारी बारिश दर्ज हुई

राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में 165 मिमी, जयपुर के चाकसू में 153 मिमी, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 139 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। 22 और 23 जून को जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

current weather conditions | imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news

india weather forecast current weather conditions india weather news imd weather forecast today IMD Weather Warning
Advertisment
Advertisment