/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/LK6DSapVkfRb6c9tWXCI.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | मौसम विभागने उत्तर भारत सहित कई राज्यों और क्षेत्रों में अगले छह दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। खासकर उत्तर प्रदेश में 21 से 24 जून तक तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 26 जून के बीच उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 21 और 23 जून को गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी विशेष रूप से भारी बरसात हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में भी अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी, इसके बाद चार दिनों में कुछ जगहों पर बारिश की चेतावनी है।
अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना
पूर्वी और मध्य भारत में भी 21 से 27 जून के बीच मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही, 21 से 24 जून तक उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। 21 व 22 जून को अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, 22, 24 और 25 जून को झारखंड, 24 व 25 जून को ओडिशा, 22 व 24-26 जून तक गंगीय पश्चिम बंगाल, 24 से 27 जून तक विदर्भ, और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 22 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
तेज हवाएं चलने का भी अनुमान
उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो 21 से 27 जून के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। 21 से 23 जून तक पूर्वी राजस्थान में, 22 जून को दक्षिण हरियाणा और पंजाब में, 22-23 जून को उत्तर प्रदेश में और 22 से 25 जून तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक बारिश होने का भी अनुमान है।
राजस्थान के कई इलाकों में भी भारी बारिश
दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान के कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में निवाई (टोंक) में सबसे अधिक 165 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा जयपुर के चाकसू में 153 मिमी, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 139 मिमी, दौसा के सिकराय में 119 मिमी, बूंदी में 116 मिमी और कोटा में 115 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में भी भारी बारिश हुई है।
india weather news | today weather | Weather Forecast