/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/weather-30-june-2025-2025-06-30-05-58-38.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश के कई हिस्सों में मानसून का कहर जारी है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। आपदा प्रबंधन टीमें सभी प्रभावित राज्यों में तैनात हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी की जा रही है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़े हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 8 लोग डूबने से और 2 लोग सांप के काटने से मारे गए। चित्रकूट, मुरादाबाद, गाजीपुर, बांदा, महोबा और ललितपुर जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं।
राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान के कई जिलों, अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अना सागर झील ओवरफ्लो हो चुकी है। टोंक जिले में बानस नदी में फंसे 17 लोगों को SDRF ने बचाया। बूंदी जिले के नैनवा में 234 मिमी बारिश दर्ज की गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/heavy-rain-in-ajmer-2025-07-19-14-46-31.jpg)
दिल्ली का मौसम
आईएमडी ने दिल्ली में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है। शनिवार सुबह का न्यूनतम तापमान 25.2°C रहा। सीपीसीबी के मुताबिक, शाम 6 बजे दिल्ली का AQI 56 (संतोषजनक श्रेणी) में दर्ज हुआ।
उत्तराखंड और हिमाचल में अलर्ट
उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र (नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर) में रेड अलर्ट और गढ़वाल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी है। हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहां 141 सड़कें और 58 जल योजनाएं प्रभावित हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/weather-30-june-2025-update-2025-06-30-05-59-04.jpg)
केरल में रेड अलर्ट
केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है। अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले में और सिक्किम-पश्चिम बंगाल हाईवे-10 पर भूस्खलन से यातायात बाधित है। मलबा हटाने का काम जारी है।
imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news