/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/weather-05-august-2025-2025-08-05-06-11-14.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देशभर में मानसून की बारिश इस समय भारी तबाही मचा रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बीते 24 घंटों में हिमाचल और उत्तराखंड में 7 लोगों की मौत और दो लोग घायल हुए हैं। केदारनाथ यात्रा को बारिश के कारण 6 घंटे रोकना पड़ा, जिसमें लगभग 4000 श्रद्धालु सोनप्रयाग में फंसे रहे। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन और भारी बारिश की चेतावनी दी है।
हिमाचल प्रदेश: ऑरेंज अलर्ट, 100 से ज्यादा मौतें
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी है। रविवार को मंडी जिले में एक कार सड़क धंसने से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। चंबा में एक महिला की रसोईघर की छत गिरने से मौत हो गई। राज्य में अब तक 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। 265 सड़कें, 41 ट्रांसफॉर्मर और 282 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा में अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है।
उत्तराखंड: नदियों का कहर, हाईवे बंद
उत्तराखंड में नदियां उफान पर हैं। हल्द्वानी में भाखड़ा नदी में एक व्यक्ति बह गया, दो और लोग भुजियाघाट क्षेत्र में डूबे। भूस्खलन और सड़क धंसने से बदरीनाथ हाईवे और यमुनोत्री मार्ग बंद हो गए हैं। करीब 1000 तीर्थयात्री और 60-70 वाहन रास्ते में फंसे रहे। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्रॉडगेज निर्माण से प्रभावित बल्याखान गांव के 13 में से अधिकतर परिवारों ने घर खाली कर दिए हैं।
रेल सेवा प्रभावित: ट्रेनों पर असर
कोटद्वार-नजीबाबाद लाइन पर एक फीट तक पानी भरने से ट्रेन सेवा ठप हो गई। तीन पैसेंजर ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। दिल्ली से आई श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस नजीबाबाद स्टेशन पर ही रुकी रही, जिसके चलते कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन भी कैंसिल करनी पड़ी।
उत्तर प्रदेश: 13 जिले बाढ़ की चपेट में
गंगा समेत सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर समेत 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट समेत अधिकांश घाट डूब चुके हैं। एनडीआरएफ और अन्य राहत एजेंसियां राहत कार्यों में जुटी हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है।
पूर्वोत्तर भारत: मेघालय में अधिकारी बहा
मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स में गंनोल नदी में बहने से कृषि विभाग का अधिकारी लापता हो गया। वह अपने परिवार संग पिकनिक पर गया था। पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश अगले सात दिनों तक जारी रहने का अनुमान है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/tD6MeRWkkjDhgf6SJBvw.jpg)
पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा की आशंका
10 अगस्त तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में भारी वर्षा की चेतावनी है। दक्षिण बंगाल के जिलों में भी 7 अगस्त तक बारिश जारी रह सकती है। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट
पूर्वोत्तर राजस्थान में अगले 2-3 दिन भारी बारिश की संभावना है। भरतपुर के बयाना में 51 मिमी बारिश दर्ज की गई। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। current weather conditions | india weather forecast | india weather news | IMD Weather Warning | imd weather forecast today