Advertisment

जम्मू-कश्मीर में landslide से नेशनल हाईवे बाधित, कश्मीर जाने वाला मार्ग बंद

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर समरोली के देवल ब्रिज के पास भूस्खलन हो गया, जिससे कश्मीर की ओर जाने वाला ऊपरी मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (3)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

श्रीनगर, वाईबीएन डेस्क:जम्मू-कश्मीर में बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां उधमपुर जिले के समरोली क्षेत्र में देवल ब्रिज के पास अचानक भूस्खलन हो गया। इस घटना के कारण कश्मीर की ओर जाने वाला ऊपरी मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे यातायात ठप पड़ गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन की ओर से मार्ग को खोलने का कार्य जारी है, लेकिन तब तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। 

अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने लगे

घटना रविवार सुबह उस वक्त हुई जब समरोली के पास स्थित देवल ब्रिज क्षेत्र में अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने लगे। देखते ही देखते हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह मलबे से ढक गया और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। कश्मीर की ओर जाने वाला मार्ग फिलहाल बंद है, जबकि प्रशासन सफाई और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर कर रहा है। इस दौरान सैकड़ों यात्री और वाहन हाईवे पर फंसे रहे। अमरनाथ यात्रा के चलते हाईवे पर पहले से ही दबाव है, ऐसे में इस भूस्खलन से तीर्थयात्रियों की राह और कठिन हो गई है।

पिछली घटनाएं जो चिंता बढ़ाती हैं

जम्मू-कश्मीर में मानसून सीजन के दौरान भूस्खलन आम बात है, लेकिन इस बार घटनाओं की आवृत्ति और गंभीरता बढ़ी है। बीते जून और जुलाई में ही कई बार हाईवे बाधित हो चुका है। 4 जुलाई 2025 को रामबन जिले के मेहर क्षेत्र में भारी भूस्खलन के चलते राजमार्ग करीब 18 घंटे बंद रहा, जिससे 500 से अधिक वाहन फंस गए थे। वहीं 20 जून को बनिहाल के पास लगातार बारिश के चलते मलबा सड़क पर आ गया था, जिससे दिनभर यातायात बाधित रहा। अमरनाथ यात्रा के शुरुआती दिनों में नैशरी और पंथाल सेक्टर में भी छोटे-बड़े भूस्खलन की घटनाएं सामने आई थीं।  Landslide

Landslide
Advertisment
Advertisment