/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/dig-soumya-sambasivan-2025-07-01-15-02-17.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है। मंडी रेंज की डीआईजी सौम्या संभासिवन ने बताया कि मंडी के गोहर क्षेत्र में नौ लोग अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। डीआईजी सौम्या संभासिवन ने बताया- गोहर और करसोग क्षेत्रों में SDRF और NDRF की टीमें तैनात की गई हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। मैं खुद एसएचओ के साथ अलग-अलग स्थानों पर राहत कार्यों की निगरानी कर रही हूं। उन्होंने कहा कि कुल्लू और मंडी जिलों में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनके चलते भूस्खलन, सड़कें बंद और जानमाल के नुकसान की आशंका बनी हुई है।
लोगों से अपील: यात्रा सीमित रखें
Cloudburst in Himachal Pradesh: डीआईजी सौम्या संभासिवन ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा- हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें और अनावश्यक यात्रा करने से बचें। राहत दल पूरे राज्य में सक्रिय हैं और हर प्रभावित क्षेत्र में तेजी से काम कर रहे हैं। राज्य भर में SDRF-NDRF टीमें भूस्खलन और सड़क बाधाओं को हटाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। लैंडस्लाइड, सड़कें बंद और बादल फटने जैसी घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासनिक निगरानी बढ़ा दी गई है।
मंडी में सबसे ज्यादा नुकसान
- 261 सड़कें बंद, चंडीगढ़-मनाली NH पूरी तरह बाधित
- करसोग, गोहर, धर्मपुर, थुनाग, जोगिंदरनगर और कोटली उपमंडल सबसे अधिक प्रभावित
- 10 मकान और 12 गौशालाएं पूरी तरह नष्ट
- 26 मवेशियों की मौत
- गोहर के सियांज गांव में बादल फटने से एक परिवार के 9 लोग लापता
- DIET मंडी से 29 छात्राओं को सुरक्षित निकालकर गुरुद्वारा राहत शिविर भेजा गया
- टिकरी प्रोजेक्ट से 25 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
कुल्लू में अलर्ट, NH-305 पर भारी असर
Himachal Pradesh News:कुल्लू जिले में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे औट-लुहरी नेशनल हाईवे (NH-305) मलबा और पानी से बाधित हो गया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और यात्रा से बचने की अपील की है।