/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/befunky-collage-2025-08-31-12-44-37.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। यह कार्यक्रम साल 2014 में शुरू हुआ था और अब यह जनभागीदारी का एक अहम माध्यम बन चुका है। हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने समाज, युवाओं, खेल, आपदाओं और इतिहास जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं के बीच राहत-बचाव कार्यों की सराहना की, जम्मू-कश्मीर में हो रहे सकारात्मक बदलावों को रेखांकित किया और खेलों को देश की एकता और प्रगति का प्रतीक बताया। इसके साथ ही उन्होंने “जो खेलता है, वो खिलता है” का नारा देते हुए युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
मन की बात की 10 दस बड़ी बातें
प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता – पहाड़ों पर बारिश और बाढ़ से हुई तबाही का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने दुख जताया और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF, SDRF और सुरक्षाबलों के प्रयासों की सराहना की।
पुलवामा में डे-नाइट क्रिकेट मैच – पुलवामा के स्टेडियम में रॉयल प्रीमियर लीग के तहत पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पीएम ने इसे जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बताया।
खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल – श्रीनगर की डल झील पर देश का पहला वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित हुआ, जिसमें 800 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। मध्यप्रदेश ने सबसे ज्यादा मेडल जीते।
खेलों की अहमियत – पीएम मोदी ने कहा, “जो खेलता है, वो खिलता है” और खेल को राष्ट्रीय एकता और विकास का महत्वपूर्ण साधन बताया।
एथलीट्स से बातचीत – पीएम मोदी ने वाटर स्पोर्ट्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों रश्मिता साहू (ओडिशा) और मोहसिन अली (श्रीनगर) से सीधी बातचीत की और उनके अनुभव साझा किए।
प्रतिभा सेतु पोर्टल – UPSC परीक्षा में मामूली अंतर से चयन सूची से बाहर हुए युवाओं के लिए “प्रतिभा सेतु” डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है, जिससे निजी कंपनियां भी योग्य उम्मीदवारों को अवसर दे सकेंगी।
फुटबॉल क्रांति का जिक्र – मध्यप्रदेश के शहडोल में चल रही फुटबॉल गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए पीएम ने बताया कि जर्मनी का एक बड़ा कोच वहां के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए तैयार है।
विश्वकर्मा जयंती और योजना – पीएम मोदी ने 17 सितंबर को आने वाली विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी और विश्वकर्मा योजना का उल्लेख किया।
हैदराबाद लिब्रेशन डे – पीएम ने ऑपरेशन पोलो का जिक्र करते हुए कहा कि अगले महीने हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। सरदार पटेल के नेतृत्व में हैदराबाद निजाम के अत्याचारों से मुक्त हुआ था।
देश की एकता पर जोर – ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूती देने का आह्वान किया और कहा कि खेल, संस्कृति और साझा प्रयास ही भारत की ताकत हैं। PM Modi Mann Ki Baat