Advertisment

NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा आज, कई नामों पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। यह निर्णय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

author-image
Suraj Kumar
JP Nadda and PM modi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार का चयन करेंगे। नई दिल्ली में गुरुवार को एनडीए नेताओं की एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा को अधिकृत करने का प्रस्ताव पास किया गया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष जिस भी उम्मीदवार का चुनाव करेंगे, उसे एनडीए के सभी सहयोगी दलों का समर्थन मिलेगा। नामों को लेकर भी चर्चा का दौर जारी है। 

सभी पार्टियों ने दिया समर्थन 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान, टीडीपी के लवू कृष्ण देवरायलु और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के रामदास अठावले भी बैठक में शामिल हुए। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ही भाजपा के उम्मीदवार को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर दी थी। एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को होने की उम्मीद है, जो नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त से पहले है।

स्वास्थ्य कारणों से जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्‍तीफा 

स्वास्थ्य कारणों को लेकर उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने बीच कार्यकाल में ही इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते उपराष्ट्रपति चुनाव की जरूरत पड़ी। हालांकि, उनके इस्तीफे से सरकार और उनके बीच अंदरूनी मतभेदों की अटकलें तेज हो गई हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा।

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों से मिलकर बने एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। संसद में स्पष्ट संख्याबल के साथ, एनडीए के पास अपने चुने हुए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने की पर्याप्त ताकत है। उपराष्ट्रपति भारत के राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में भी कार्य करते हैं, जिससे यह पद राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।

Advertisment

Vice President Election 2025 | vice presidential election | Vice President India latest news

Vice President India latest news Vice President Election 2025 vice presidential election
Advertisment
Advertisment