/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/Xzciajr6M1fqvqHGogCb.jpg)
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
उत्तर रेलवे ने कुलियों द्वारा कही गई अचानक प्लेटफार्म बदलने की बात का खंडन किया है। उत्तर रेलवे का कहना है कि न तो कोई ट्रेन रद्द की गई थी और न ही किसी ट्रेन का प्लेटफार्म बदला गया था। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का प्लेटफार्म अचानक बदलने की बात निराधार है। यह दुखद घटना फुटओवर ब्रिज पर एक यात्री के फिसलकर गिरने से हुई है। भीड़ ज्यादा थी, इसलिए एक यात्री के गिरने से अन्य यात्री भी उसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना हो गई।
Advertisment
सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, "कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी। इसी दौरान फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 14-15 की ओर आने वाली सीढ़ियों पर एक यात्री के फिसलकर गिरने से उनके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी।
Advertisment
निर्धारित समय पर हो रहा ट्रेनों का संचालन
सीपीआरओ ने कहा है कि अब नई दिल्ली स्टेशन पर स्थिति सामान्य है। सभी ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय पर हो रहा है। महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन बढ़ाई गई हैं। रविवार सुबह 06 बजे तक, कुल 71 ट्रेनें चलाई गईं और इन ट्रेनों में 1.60 लाख से अधिक यात्री सवार हुए। वहीं, शनिवार (15 फरवरी) को कुल 339 ट्रेनें चलायी गई और इनमें 14.76 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर की। रेलवे ने इस बात की भी पुष्टि की कि सभी निर्धारित ट्रेनें अपने नियमित कार्यक्रम के अनुसार चल रही हैं और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा, बिना आरक्षण वाली ट्रेनें भी यात्री की मांग के अनुसार चलाई जा रही हैं।
Advertisment
Advertisment