Advertisment

देश के 15 शहरों में NIA की छापेमारी, दिल्ली से असम तक मचा हड़कंप

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, असम और पश्चिम बंगाल में एक साथ 15 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। NIA की कार्रवाई के पीछे किसी बड़े नेटवर्क की जांच की संभावना जताई जा रही है।

author-image
Pratiksha Parashar
NIA RAID

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, असम और पश्चिम बंगाल में एक साथ 15 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई सुबह से चल रही है। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है और जल्द ही इस मामले में अहम जानकारी साझा की जाएगी। एनआईए की इस व्यापक कार्रवाई के पीछे किसी बड़े नेटवर्क की जांच की संभावना जताई जा रही है।

हरियाणा के जींद में जिम संचालक के घर रेड

जींद में एनआईए की टीम ने एक कारोबारी और जिम संचालक के घर पर छापा मारा। सुबह करीब 5 बजे पहुंची टीम ने पूछताछ की। हालांकि कार्रवाई के आधिकारिक कारणों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, जिम संचालक के दो संदिग्ध बैंक खातों में 7 और 8 हजार रुपये जमा कराए गए थे।

गोरखपुर में संदिग्ध लेन-देन को लेकर जांच

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी एनआईए ने छापेमारी की। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में बैंकॉक निवासी एक परिवार के घर टीम ने जांच की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क से जुड़े संदेह के आधार पर की गई है। बुद्ध विहार पार्ट ए इलाके में पन्ने लाल यादव के घर भी छापा पड़ा, जिसकी पुष्टि उनके भतीजे दीपक यादव ने की। टीम ने देर रात उनके गांव में भी छानबीन की। एनआईए की इस व्यापक कार्रवाई के पीछे किसी बड़े नेटवर्क की जांच की संभावना जताई जा रही है। एजेंसी द्वारा इस मामले में बड़ा खुलासा किए जाने की संभावना है।

NIA
Advertisment
Advertisment