Advertisment

Rajasthan में 9 साल की बच्ची की heart attack से मौत, स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान हुई बेहोश

राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ में 9 साल की प्राची कुमावत की स्कूल में अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। चौथी कक्षा की छात्रा लंच ब्रेक के दौरान बेहोश हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

author-image
Jyoti Yadav
rajasthan girl heart attack
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | राजस्थान के सीकर ज़िले के दांतारामगढ़ कस्बे से झकझोड़ने वाले खबर सामने आई, जहां सिर्फ 9 साल की प्राची कुमावत की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली यह मासूम छात्रा आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी और फिर उसकी मौत हो गई। 

Advertisment

9 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत

घटना,15 जुलाई मंगलवार सुबह की है, जब प्राची स्कूल में लंच के दौरान टिफिन खोल ही रही थी कि अचानक उसे चक्कर आया और वह गिर पड़ी। स्कूल स्टाफ ने तुरंत उसे पास के डॉक्टर के पास पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी नब्ज जांची और CPR, ऑक्सीजन, दवाएं व इंजेक्शन देकर उसे रिवाइव करने की पूरी कोशिश की। लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई।

रास्ते में ही प्राची ने दम तोड़ दिया

Advertisment

डॉ. सुभाष वर्मा, जिन्होंने सबसे पहले प्राची का प्राथमिक इलाज किया, ने बताया कि बच्ची को लाने के वक्त उसकी नब्ज नहीं चल रही थी, सांसें रुक चुकी थीं और दिल की धड़कन भी नहीं महसूस हो रही थी। उन्होंने CPR और अन्य मेडिकल सहायता देने के बाद उसे तुरंत सीकर के बड़े अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही प्राची ने दम तोड़ दिया।

स्कूल के प्रिंसिपल नंदकिशोर के मुताबिक, प्राची पिछले कुछ दिन से सर्दी-जुकाम के कारण स्कूल नहीं आ रही थी। सोमवार,14 जुलाई को उसने स्कूल आना शुरू किया था और सुबह की प्रार्थना में भी शामिल हुई थी। वह पूरी तरह सामान्य दिख रही थी, लेकिन लंच ब्रेक में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। 

पोस्टमार्टम कराने से इनकार

Advertisment

परिवार ने दुखद घटना के बाद पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि बिना पोस्टमार्टम हार्ट अटैक की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन जो लक्षण देखे गए, वे हार्ट अटैक की ओर ही इशारा करते हैं। इस घटना ने एक बार फिर बच्चों और किशोरों में बढ़ते हार्ट संबंधी मामलों पर चिंता बढ़ा दी है। इतनी कम उम्र में हृदयाघात की आशंका ने मेडिकल एक्सपर्ट्स और परिजनों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। 

heart attack early signs

heart attack early signs
Advertisment
Advertisment