/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/HWgX6cbojJZZH1fkWqNa.jpg)
Nirmala Sitharaman Photograph: (Google)
Nirmala Sitharaman Budget 2025: देश की वित्त मंत्री निर्मला सितारमण लोकसभा में सुबह के 11 बजे बजट पेश करने वाली हैं। वह अपनी टीम के साथ बजट पेश करने के लिए सदन में पहुंच रही हैं। इस दौरान वित्त मंत्री गोल्डन बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट साड़ी पहनें दिखाई दे रही हैं, जिस पर मधुबनी पेंटिंग बनी हुई है, साथ ही साड़ी के पूरे बॉर्डर पर फिश बनी हुई हैं, जिसके साथ उन्होंने लाल रंग का ब्लाउज और शॉल कैरी किया है। इसके साथ ही उनके हाथों में रेड कलर का बजट टेब भी दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें कि निर्मला सितारमण के द्वारा पहनी हुई साड़ी का एक धार्मिक महत्व भी है। दरअसल, धन की देवी मां लक्ष्मी का एक अवतार भी है इसीलिए मछली को धन का प्रतीक माना जाता है। बजट पेश करने से पहले सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर कैबिनेट मीटिंग होने वाली है। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सितारमण 11 बजे लोकसभा में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश करेंगी।
मधुबनी आर्ट वाली इस साड़ी को मिथिला की एक आर्टिस्ट दुलारी देवी ने तैयार किया है। उन्हें अपनी आर्ट के चलते राष्ट्रपति द्वारा पद्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। बजट पेश के दिन वित्त मंत्री ने ऐसी साड़ी को पहनकर मधुबनी आर्ट को लेकर अपना सम्मान जाहिर किया है। इसके अलावा इस आर्ट को प्रमोट करना भी निर्मला सितारमण का मकसद दिख रहा है। हर साल बजट के दौरान वित्त मंत्री अपनी साड़ी को लेकर लाइमलाइट बटोरती हैं। इस दौरान उनके द्वारा पहनी गई साड़ी भारत की संस्कृति और विकासत का प्रतिनिधित्व करती है।
आपको बता दें कि कई वर्षों से वित्त मंत्री सितारमण बजट पेश वाले दिन हैंडलूम साड़ियां ही पहने हुई दिखाई दी हैं। यह हैंडलूम साड़ी के प्रति उनके प्यार को प्रदर्शित करता है। इसके जरिए वित्त मंत्री द्वारा भारत के समृद्ध हैंडलूम और टेक्सटाइल हेरिटेज को राष्ट्रीय मंच पर लाया गया है। आइए देखें अब तक वित्त मंत्री सितारमण बजट पेश के दौरान पहनी गईं साड़ियां।
2019 में चुनी मंगलगिरि रेशम साड़ी
साल 2019 में बजट पेश के दौरान मंत्री सितारमण ने गोल्डन बॉर्डर वाली गुलाबी मंगलगिरि रेशम की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और हाथ में लाल रंग के बही खाते को कैरी किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/EPIx6JMSeaQII4sQX79m.jpg)
यह भी पढ़ें: Budget 2025: प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान, बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड
2020 में पहनी पीली सिल्क साड़ी
बजट पेश के दौरान साल 2020 में वित्त मंत्री सीतारमण ने सिल्क फैब्रिक वाली पीली साड़ी पहनी थी, ग्रीन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/YcyKqSvB4YfUKG6ft2ns.jpg)
2021 में पोचमपल्ली सिल्क साड़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021 में बजट पेश के दौरान लाल बॉर्डर वाली ऑफव्हाइट पोचमपल्ली सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने लाल रंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/vxnTx2npjXlpCGwTCvhl.jpg)
2022 में बोमकाई साड़ी को पहना
साल 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्राउन कलर की बोमकाई साड़ी वियर की थी, जिसका बॉर्डर गोल्डन और महरून कलर का था। बोमकाई साड़ी डिजाइन ओडिशा के बोमकाई गांव में तैयार की जाती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/CmTSOdV2FaB4k2BpquU5.jpg)
2023 में कर्नाटक की कसुती साड़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2023 में बजट पेश के दौरान काले बॉर्डर वाली लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनी हुई थी, जिस पर मंदिर की आकृति बनी हुई थी। यह साड़ी कर्नाटक के धारवाड़ क्षेत्र से जुड़ी कसुती की सुंदरता को दर्शा रही थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/VsNFTfoWepF9O00SIe3W.jpg)
साल 2024 के अंतरिम बजट की साड़ी
वित्त मंत्री सीतारमण ने साल 2024 में अंतरिम बजट पेश के दौरान गोल्डन पर्पल बॉर्डर वाली ऑफव्हाइट साड़ी को चुना, जिसके साथ उन्होंने साटन फैब्रिक के मैचिंग ब्लाउज को कैरी किया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/RwWPZFLGB68FYQZgd2PE.jpg)
2024 में वियर की टसर साड़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024 के बजट पेश में ब्लू कलर की रेशम की साड़ी को कैरी किया था, जिस पर पत्तियों का डिजाइन बना हुआ था। इस साड़ी के साथ उन्होंने बेज कलर के ब्लाउज को वियर किया। यह पश्चिम बंगाल की फेमस शिल्पकला टसर से जुड़ी हुई थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/c88FMzILmZ1LHE8bkkWr.jpg)
2025 में मधुबनी आर्ट की साड़ी
वित्त मंत्री सीतारमण ने साल 2025 के बजट पेश में मधुबनी आर्ट वाली गोल्डन बॉर्डर ऑफ व्हाइट साड़ी पहनें हुए नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने लाल रंग का ब्लाउज और ऑफव्हाइट शॉल कैरी किया हुआ है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/SoqUBAvChODoFjttDzDZ.jpg)
यह भी पढ़ें: Budget 2025 LIVE: हंगामे के बीच सदन में पेश हुआ आम बजट, देश में बढ़ेंगे IIT संस्थान