Advertisment

अब 24 घंटे पहले जारी हो जाएगा आरक्षण चार्ट, आपकी यात्रा हो जाएगी आसान

अभी गाड़ी रवाना होने से चार घंटे पहले चार्ट जारी किए जाने की व्‍यवस्‍था है। ऐसे में आखिरी समय तक वेटिंग में चल रहे यात्री दुविधा में रहते हैं कि उन्‍हें बर्थ मिलेगी या नहीं। रेलवे इस कष्‍टप्रद व्‍यवस्‍था को बदलने में जुटा है।

author-image
Narendra Aniket
indian railways

शक्ति पीठ मां कामाख्या के दर्शन के लिए चलेगी नई ट्रेन Photograph: (Social Media)

 नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय रेलवे अब गाडि़यों का आरक्षण चार्ट रवाना होने से 24 घंटे पहले तैयार करने में जुटा है। बीकानेर डिवीजन में 6 जून से इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इस व्‍यवस्‍था के लागू होते ही प्रतीक्षा सूची में जिनका नाम शामिल है उन्‍हें कन्‍फर्म हुआ या नहीं इसका पता चल जाएगा। इससे ऐसे यात्रियों को आरक्षण रद्द कराने और वैकल्पिक उपाय की तलाश करने में सुविधा होगी। 

Advertisment

तब टिकट रद्द कराने पर कितना रिफंड मिलेगा

आम यात्रियों के मन में यह सवाल उठ सकता है कि चार्ट अगर 24 घंटे पहले तैयार हो जाएगा तो टिकट रद्द होने पर उन्‍हें कितना रिफंड मिलेगा? उसे पूरा पैसा वापस मिलेगा या इसमें कुछ फीसदी काटा जाएगा। 

वर्तमान में गाड़ी रवाना होने के समय के हिसाब से मिलता है रिफंड

Advertisment

आईआरसीटीसी के अनुसार, वर्तमान में टिकट रद्द करने में समय के मुताबिक रिफंड किया जाता है। अभी गाड़ी छूटने के 48 से 12 घंटे का अलग चार्ज है तो 12 से 4 घंटे तक अलग चार्ज काटा जाता है। 

नई व्‍यवस्‍था लागू होने पर रिफंड नियम भी बदलेगा

लेकिन अगर सभी ट्रेनों में 24 घंटे पहले चार्ट बन रहा है तो दोबारा से कैंसिलेशन चार्ज तय करना होगा। यह रेलवे बोर्ड तय करता है। नई व्‍यवस्‍था लागू होने के बाद ट्रेन छूटने के 12 से लेकर 4 घंटे तक चार्ज कटने जैसा नियम रखने की जरूरत नहीं होगी। क्‍योंकि चार्ट पहले ही तैयार हो चुका है। आईआरसीटीसी का कहना है कि अभी इस संबंध में कोई सर्कुलर नहीं आया है, जैसे ही आएगा, कैंसिल करने की नई दरें लागू कर दी जाएंगी।

Advertisment
Advertisment