/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/hIuHeVD2lfl8rBqZuwQA.jpg)
जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क | जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाने तंगधार में सामुदायिक बंकरों का निरीक्षण किया। जो कि संकट के समय जीवन रेखा की तरह काम आते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुपवाड़ा के उप जिला अस्पताल का दौरा किया, जहां कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। सीएम ने कहा कि हम सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले अपने लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए ऐसे और सुरक्षित स्थानों का निर्माण सुनिश्चित करेंगे।
CM Omar Abdullah Inspected community bunkers in Tangdhar. These structures are a lifeline during moments of crisis. We will ensure the construction of more such safer spaces to protect and support our people living in border areas: Office of Chief Minister, J&K pic.twitter.com/5KPLBgnstd
— IANS (@ians_india) May 13, 2025
केवल माली नुकसान हुआ
जम्मू-कश्मीरके मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यहां जानी नहीं केवल माली नुकसान हुआ है। यहां कम्युनिटी बंकर बने थे लेकिन लंबे समय तक उनकी जरूरत नहीं पड़ी और नए बंकर काफी सालों से नहीं बने हैं। हम सभी चाहते हैं कि सीजफायर बरकरार रहे। सरहद के नजदीक रहने वाले लोग चाहते हैं कि सीजफायर हो। अब यह सीजफायर बरकरार रहना चाहिए।"
#WATCH तंगधार, कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "... यहां जानी नहीं केवल माली नुकसान हुआ है... यहां कम्युनिटी बंकर बने थे लेकिन लंबे समय तक उनकी जरूरत नहीं पड़ी और नए बंकर काफी सालों से नहीं बने हैं... हम सभी चाहते हैं कि सीजफायर बरकरार… pic.twitter.com/ENQ0jWqLeb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
हर संभव कदम उठाया जाएगा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "तंगधार के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और उन परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने गहरे दर्द के बीच उल्लेखनीय साहस दिखाया है। उनका धैर्य प्रेरणादायक है। सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, उनका दर्द अनदेखा नहीं किया जाएगा और उन्हें सम्मान और नई उम्मीद के साथ अपना जीवन फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।"
Office of Chief Minister, J&K tweets, "Visited the shelling-affected areas of Tangdhar and met families who have shown remarkable courage amidst deep pain. Their resilience is inspiring. The government stands shoulder to shoulder with them, their pain will not go unnoticed, and… pic.twitter.com/8v1wrSw7tJ
— IANS (@ians_india) May 13, 2025
jammu and kashmir | Omar Abdullah tribute