Advertisment

बंकरों का जायजा लेने पहुंचे Omar Abdullah, कहा– सीमावर्ती लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यहां जानी नहीं केवल माली नुकसान हुआ है। यहां कम्युनिटी बंकर बने थे लेकिन लंबे समय तक उनकी जरूरत नहीं पड़ी और नए बंकर काफी सालों से नहीं बने हैं।

author-image
Jyoti Yadav
Omar Abdullah arrived to inspect bunkers, said- security of border people is top priority
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क | जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाने तंगधार में सामुदायिक बंकरों का निरीक्षण किया। जो कि संकट के समय जीवन रेखा की तरह काम आते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुपवाड़ा के उप जिला अस्पताल का दौरा किया, जहां कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। सीएम ने कहा कि हम सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले अपने लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए ऐसे और सुरक्षित स्थानों का निर्माण सुनिश्चित करेंगे। 

केवल माली नुकसान हुआ

जम्मू-कश्मीरके मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यहां जानी नहीं केवल माली नुकसान हुआ है। यहां कम्युनिटी बंकर बने थे लेकिन लंबे समय तक उनकी जरूरत नहीं पड़ी और नए बंकर काफी सालों से नहीं बने हैं। हम सभी चाहते हैं कि सीजफायर बरकरार रहे। सरहद के नजदीक रहने वाले लोग चाहते हैं कि सीजफायर हो। अब यह सीजफायर बरकरार रहना चाहिए।"

हर संभव कदम उठाया जाएगा

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "तंगधार के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और उन परिवारों से मुलाकात की जिन्होंने गहरे दर्द के बीच उल्लेखनीय साहस दिखाया है। उनका धैर्य प्रेरणादायक है। सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, उनका दर्द अनदेखा नहीं किया जाएगा और उन्हें सम्मान और नई उम्मीद के साथ अपना जीवन फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।"

 jammu and kashmir | Omar Abdullah tribute 

Omar Abdullah tribute jammu and kashmir
Advertisment
Advertisment