/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/EjvgilNKMN8BBgC0utTM.jpg)
Ahmedabad Plane Crash: सच आएगा सामने, हादसे की तह तक जाएगी जांच कमेटी | यंग भारत न्यूज
00:00/ 00:00
अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क:अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद, 12 जून को एयर इंडिया की लंदन-गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI-171 एक बड़े हादसे का शिकार हो गई थी। विमान बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस भयावह घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन तबाही के निशान अब भी परिसर में मौजूद हैं।
मेस बिल्डिंग की छत में भीषण टक्कर से एक बड़ा छेद बन गया
हादसे के वक्त हॉस्टल में मेडिकल छात्र और रेजिडेंट डॉक्टर मौजूद थे, जिनमें से कई अपने कमरों में थे, जबकि कुछ छात्र मेस में भोजन कर रहे थे। विमान का पिछला हिस्सा सीधे मेस बिल्डिंग से टकराया, जिससे परिसर में आग लग गई और चारों ओर अफरातफरी मच गई। हादसे में हॉस्टल के चार भवन—अतुल्यम 1 से 4—और मेस बिल्डिंग गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। इन इमारतों की दीवारों और छतों पर अब भी मोटी कालिख जमी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, विमान का वर्टिकल स्टेबलाइज़र (पूंछ का ऊपरी हिस्सा) संपर्क बिंदु से करीब 200 फीट दूर जाकर गिरा, जबकि मुख्य लैंडिंग गियर (एमएलजी) और पिछला हिस्सा हॉस्टल की एक इमारत की दीवार में धंस गया। विमान का दाहिना इंजन एक पानी की टंकी से टकराकर अलग हो गया। मेस बिल्डिंग की छत में भीषण टक्कर से एक बड़ा छेद बन गया।
छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
दुर्घटनास्थल रनवे से महज 0.9 समुद्री मील की दूरी पर स्थित था, और मलबा करीब 1000x400 फीट के क्षेत्र में फैला हुआ मिला। टक्कर के बाद विमान के विभिन्न हिस्से चार इमारतों से टकराते हुए अलग-अलग दिशा में बिखर गए। दाहिने पंख के टुकड़े आसपास की इमारतों में पाए गए, जबकि बायां इंजन हॉस्टल की चौथी इमारत से टकराकर जमीन पर गिरा। बी.जे. मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. मीनाक्षी पारिख ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद करीब 150 छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उन्हें या तो अन्य छात्रावासों के खाली कमरों में या कॉलेज द्वारा किराए पर लिए गए निजी अपार्टमेंट्स में रखा गया है। मेस भवन के क्षतिग्रस्त होने के कारण छात्रों को अब अन्य हॉस्टल कैंटीनों से भोजन दिया जा रहा है।
सुरक्षा और जांच प्रक्रिया जारी
दुर्घटनास्थल पर फिलहाल 50-60 पुलिसकर्मी तैनात हैं ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौर के अनुसार, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की रिपोर्ट आने के बाद—यदि यह कहा जाता है कि घटनास्थल पर उनकी अब आवश्यकता नहीं है—तो पुलिस बल को वहां से हटा लिया जाएगा। Ahmedabad plane crash