Advertisment

22 अप्रैल को आतंकी बोले थे Modi को बता देना, 7 मई को PM ने बता दिया

7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। यह जवाब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिया गया। आतंकियों ने हमले के दौरान कहा था क‍ि "मोदी को बता देना", जिसका जवाब भारत ने सटीक तरीके से दे दिया है।

author-image
Ranjana Sharma
मोदी ने बता दिया
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। पाकिस्तानी आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया, महिलाओं के माथे से सिंदूर मिटाया और चुनौती भरे शब्दों में कहा क‍ि "मोदी को बता देना"। आज 7 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस चुनौती का ऐसा जवाब दिया है जिसे पाकिस्तान और आतंक के आकाओं की आने वाली नस्लें भी नहीं भूल पाएंगी।

आतंक‍ियों ने कहा था मोदी को बता देना

मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया। इस ऑपरेशन में 9 बड़े आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया गया। इन ठिकानों में आतंक के कुख्यात सरगना मसूद अजहर का परिवार भी मारा गया है। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए हमले का सीधा और करारा जवाब है। 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में निहत्थे हिंदू पर्यटकों पर हमला किया था। एक हिंदू महिला, जिसने अपने पति को खो दिया था जब आतंकियों के सामने चीख-चीखकर कह रही थी कि "मुझे भी मार दो", तो आतंकी ने जवाब दिया तुम्‍हें नहीं मारेगें जाओ मोदी को बता देना"।

दो सप्‍ताह बाद दिया करारा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना ने इस हमले को गंभीरता से लिया और दो हफ्तों के भीतर ऐसा प्रतिशोध लिया जिसने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि यह नया भारत है जो अब चुप नहीं रहेगा, जवाब देगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम खुद अपने भीतर गहरी प्रतीकात्मकता समेटे है—हर उस महिला के सम्मान और प्रतिशोध का प्रतीक, जिनके सुहाग को आतंकियों ने छीन लिया। यह भारत का संदेश है जो सिंदूर मिटाते हो, अब तुम्हारा नामो-निशान मिटा दिया जाएगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई बेहद सटीक और सीमित समय में पूरी की गई, जिसमें भारतीय सेना की विशेष इकाइयों और खुफिया एजेंसियों की अहम भूमिका रही। रक्षा विशेषज्ञ इसे पुलवामा और बालाकोट स्ट्राइक के बाद की सबसे निर्णायक कार्रवाई मान रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, "भारत की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं होगा। जो हमले करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।"
पीएम मोदी pm modi abp news live Operation Sindoor Pahalgam terrorist attack 2025
Advertisment
Advertisment