/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/jQ4Od5CBajMeuey039mk.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई “ऑपरेशन सिंदूर सर्जिकल स्ट्राइक” ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को भावनात्मक सुकून दिया है। पीड़ित परिवारों ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अब लग रहा है कि देश ने उनका दर्द समझा। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने न सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की, बल्कि पीड़ित परिवारों को न्याय और सुकून की भावना भी दी है।
Advertisment
"हमारे आंसू रुक नहीं रहे..." - अस्वरी जगदाले
संतोष जगदाले की बेटी अस्वरी जगदाले ने ANI से कहा- "हम खुशी के मारे रो पड़े। मोदी जी ने बदला लिया है। जिस तरह से इस ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम दिया गया, हमारी आंखों से आंसू रुक ही नहीं रहे। जिन बहनों की मांग का सिंदूर आतंकियों ने मिटाया था, आज भारत ने नौ आतंकी ठिकानों पर जवाब दिया है। ये एक अलग ही अहसास है।"
"सरकार ने हमारी पीड़ा समझी" - प्रगति जगदाले
Advertisment
शहीद संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने भावुक होकर कहा- "आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों का सिंदूर मिटाया, उसके बाद यह करारा जवाब है। इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।"
"मैं बहुत देर तक रोती रही" - एशान्या द्विवेदी
हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या ने कहा-"भारतीय सेना ने 26 लोगों का बदला लिया। जब मैंने ऑपरेशन सिंदूर का नाम पढ़ा तो मैं बहुत देर तक रोई। आतंकियों ने जो छीन लिया था, उसके लिए सरकार ने इतना बड़ा कदम उठाया। हमें यकीन था कि अगर आतंकियों ने मोदी को बताने को कहा था, तो मोदी जी ज़रूर जवाब देंगे।"
Advertisment
"अब थोड़ा सुकून मिला है" - शुभम द्विवेदी के पिता
शुभम द्विवेदी के पिता ने कहा- "मैं लगातार खबरें देख रहा हूं। जिस तरह से सेना ने आतंकवाद पर वार किया, वह सराहनीय है। प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने पूरे देश का दर्द समझा। जब से ये खबर सुनी है, पूरा परिवार थोड़ा हल्का महसूस कर रहा है।"
Advertisment
India Pakistan Tensions | India Pakistan Relations | India Pakistan Tension | India Pakistan News | india pakistan latest tension | India Pakistan Latest News | India Pakistan conflict | India Pakistan border | Current Affairs India Pakistan | breaking news india pakistan
India Pakistan Relations
India Pakistan Tension
india pakistan latest tension
breaking news india pakistan
India Pakistan conflict
Current Affairs India Pakistan
India Pakistan Tensions
India Pakistan border
India Pakistan News
India Pakistan Latest News
Advertisment