Advertisment

Pahalgam Attack: हुवावे का सैटेलाइट फोन हुआ था इस्तेमाल, PM Modi की यात्रा थी निशाने पर!

पहलगाम आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। एनआईए ने पाया है कि हमले के दौरान प्रतिबंधित चीनी कंपनी हुवावे का सैटेलाइट फोन इस्तेमाल हुआ था, जो पाकिस्तान या अन्य देश से तस्करी कर लाया गया हो सकता है।

author-image
Dhiraj Dhillon
pahalgam terror
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में सामने आया है कि घटना के वक्त बायसरन क्षेत्र में प्रतिबंधित चीनी कंपनी Huawei का सैटेलाइट फोन सक्रिय था। शुरूआती जांच के मुताबिक यह सैटेलाइट फोन पाकिस्तान या किसी अन्य देश से तस्करी कर लाया गया हो सकता है।

Advertisment

Huawei का उपयोग सुरक्षा में बड़ी सेंध

भारत में Huawei और ZTE जैसी चीनी दूरसंचार कंपनियों को 5G नेटवर्क के लिए उपकरण आपूर्ति की अनुमति नहीं है। हालांकि इन कंपनियों पर कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के चलते भारत की टेलीकॉम कंपनियों ने इन्हें विश्वसनीय स्रोत की सूची से बाहर रखा है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड जैसे देश भी अपने 5G नेटवर्क से Huawei को पहले ही प्रतिबंधित कर चुके हैं। ये सभी देश Five Eyes Intelligence Alliance के सदस्य हैं।

फॉरेंसिक और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से जांच

Advertisment

NIA हमले की हर एंगल से जांच कर रही है। इसमें फॉरेंसिक विशेषज्ञ, तकनीकी खुफिया विश्लेषक और पश्चिमी देशों की जांच एजेंसियों की मदद भी ली जा रही है। सैटेलाइट फोन की लोकेशन, उपयोगकर्ता की पहचान और नेटवर्क कनेक्शन का विश्लेषण किया जा रहा है।

PM मोदी की यात्रा थी आतंकी मंसूबों का निशाना

आतंकियों का असली निशाना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटड़ा से श्रीनगर के लिए हरी झंडी दिखाने वाले थे। लेकिन मौसम के पूर्वानुमान में तेज हवाओं के कारण दौरा स्थगित हो गयाथा। उसके बाद योजना विफल होने पर आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया।

Advertisment

हमले में शामिल थे स्थानीय और पाकिस्तानी आतंकी

अब तक की जांच में यह भी सामने आया है कि दो स्थानीय आतंकी पहले से पर्यटकों के साथ घुलमिल गए थे। जैसे ही हमला शुरू हुआ, उन्होंने पर्यटकों को एक फूड कोर्ट परिसर में एकत्र किया, जहां दो पाकिस्तानी आतंकी पहले से मौजूद थे। यह पूरा हमला सुनियोजित और लक्ष्यभेदी था।

Pahalgam | pahalgam attack | latest news pahalgam attack | Pahalgam attack 2025 | pahalgam attack live | pahalgam attack news | pahalgam attack update | Pahalgam Breaking News | pahalgam kashmir | pahalgam kashmir attack | Pahalgam Live Updates

Pahalgam pahalgam kashmir pahalgam attack Pahalgam Breaking News Pahalgam Live Updates pahalgam attack update pahalgam attack news pahalgam kashmir attack Pahalgam attack 2025 latest news pahalgam attack pahalgam attack live
Advertisment
Advertisment