/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/wDmzlZszWOcS1BqI50Jx.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LOC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। 4-5 मई, 2025 की रात पाकिस्तानी रेंजर्स ने कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में पाकिस्तानी चौकियों से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इस उकसावे का तुरंत और प्रभावशाली जवाब दिया। पिछले 11 दिनों से पाकिस्तान लगातार LOC पर गोलाबारी कर रहा है। सेना के अनुसार पाकिस्तान का यह रिएक्शन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त कूटनीतिक कदम उठाए जाने के बाद से जारी है। यह गोलीबारी अब सीमित क्षेत्रों तक न रहकर एक साथ कई सेक्टरों में हो रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/8RG3XkhS8siZKbQLbFhD.jpg)
गोलीबारी में हो रहा छोटे हथियारों का इस्तेमाल
Advertisment
सीमा पार से गोलीबारी में अभी तक सिर्फ छोटे हथियारों का इस्तेमाल हुआ है, हालांकि पाकिस्तानी सेना मध्यम तोपों को तैनात करने की तैयारी भी कर रही है। विशेष रूप से कृष्णा घाटी, सलोत्री और खड़ी जैसे अग्रिम क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।सैन्य अधिकारियों ने बताया कि ये घटनाएं पीर पंजाल पर्वतमाला के दक्षिणी इलाकों में अधिक हो रही हैं, जहां भौगोलिक स्थिति पाक सेना को लाभ देती है। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर भी परगवाल सेक्टर में फायरिंग हुई, जो सामान्य घटनाओं से हटकर है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/fmVAfJbTuVBRgwpUeOKF.jpg)
Advertisment
भारतीय सैनिकों को उलझाना चाहता है पाकिस्तान
पाकिस्तान की यह रणनीति भारतीय अग्रिम सैनिकों को उलझाने और उनकी कार्रवाई सीमित करने की कोशिश है। पहले जहां उल्लंघन का उद्देश्य घुसपैठ कराना होता था, अब यह आक्रामक रणनीति का हिस्सा बन चुका है।भारत भी इस चुनौती के जवाब में अपनी तैयारियां तेज कर चुका है। तोपखाना रेजीमेंटों में अब 105 मिमी के बजाय 155 मिमी की उन्नत तोपों की तैनाती की जा रही है, जिनकी मारक क्षमता पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक प्रभावी होती है।
breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan News | india pakistan latest tension | India Pakistan Relations | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
Loc
India Pakistan Relations
India Pakistan Tension
india pakistan latest tension
breaking news india pakistan
India Pakistan conflict
Current Affairs India Pakistan
India Pakistan Tensions
India Pakistan border
India Pakistan News
Advertisment