/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/IPQgyauJtWl6nb0eZ2Zk.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। शुक्रवार देर रात पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के कई राज्यों में ड्रोन हमले किए। जालंधर के कंगनीवाल गांव में भी ड्रोन विस्फोट के बाद उसके अवशेष बरामद किए गए। स्थानीय निवासी सुरजीत कौर ने बताया, “रात को लाल फ्लैश के बाद जोरदार धमाका हुआ। ब्लैकआउट में हम घबरा गए और बाहर निकल कर देखा कि पानी की टंकी फट गई थी।”जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कुल 26 इलाकों में ड्रोन से हमले किए गए। पंजाब के फिरोजपुर में करीब 25 धमाके हुए, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए।
एयर डिफेंस सिस्टम ने विफल किए हमले
भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने कई ड्रोन हमलों को विफल कर दिया है। भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में सीमा पर हो रही गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जम्मू, श्रीनगर सहित कई शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया। श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।
ड्रोन हमले: फाजिल्का से पठानकोट तक दहशत
- फिरोजपुर के खाईफेमिकी में ड्रोन विस्फोट से तीन नागरिक घायल
- फाजिल्का में चार ड्रोन मार गिराए गए
- अमृतसर (छेहरटा), करतारपुर कॉरिडोर, गुरदासपुर, और होशियारपुर में धमाकों की खबर
- पठानकोट एयरबेस के पास रातभर सायरन बजते रहे
- ब्यास में सैन्य प्रतिष्ठान के पास कई धमाकों की सूचना
- सरकार की अपील और सेना की सतर्कता
गृह मंत्रालय ने क्या कहा
भारतीय सेना सीमावर्ती इलाकों में पूरी सतर्कता से निगरानी कर रही है। गृह मंत्रालय ने लोगों से घरों में रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है।सरकारी एजेंसियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि हमले नागरिक इलाकों और सैन्य ठिकानों को लक्षित कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने स्थिति पर त्वरित नियंत्रण किया।
G7 देशों की शांति की अपील
भारत-पाक तनाव पर G7 देशों — कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने एक संयुक्त बयान जारी कर दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा- “हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत-पाकिस्तान से अपील करते हैं कि स्थिति को और न बिगाड़ें। सैन्य तनाव बढ़ना पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है।” G7 ने दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और सीधी बातचीत से समाधान निकालने पर जोर दिया है।
दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए चुनौती
भारत-पाकिस्तान के बीच का यह संघर्ष सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब वैश्विक शक्तियों की नजर भी इस पर टिक गई है। पाकिस्तान के ड्रोन हमले और भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई ने हालात को असामान्य बना दिया है। आने वाले कुछ दिन दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं।
breaking news india pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | india pakistan news update | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions | india pakistan war
breaking news india pakistan
India Pakistan border
India Pakistan conflict
India Pakistan Latest News
india pakistan latest tension
India Pakistan News
india pakistan news update
India Pakistan Tension
India Pakistan Tensions
Advertisment