/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/ZSUoJuVNJ8xMLYh4MbBo.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत की ओर से नागरिक विमानों को "मानव ढाल" के रूप में इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने 10 मई को अपने पूरे वायु क्षेत्र को अस्थायी रूप से पूरी तरह बंद कर दिया। यह कदम नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के माध्यम से घोषित किया गया, जो भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच सामने आया है।
24 घंटे में 26 हमले, सभी नाकाम
बीते 24 घंटों में पाकिस्तान ने भारत के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 26 सैन्य और नागरिक ठिकानों पर तुर्की निर्मित ड्रोन से एक साथ हमला करने के बाद यह निर्णय लिया है। हालांकि इन हमलों को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने प्रभावी रूप से विफल कर दिया। भारतीय सेना ने इन ड्रोन हमलों के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइलें दागीं।
भारत का आरोप: नागरिक विमानों की आड़ में हमला
भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने हमले के समय जानबूझकर अपने वायु क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खुला रखा, जिससे नागरिक विमानों को खतरे में डाला गया। सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस वार्ता में कहा, "पाकिस्तान नागरिक विमानों को ढाल बना रहा था ताकि भारत की एयर डिफेंस प्रतिक्रिया सीमित हो जाए। यह न केवल खतरनाक है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड्डयन नियमों का भी उल्लंघन है।"इस बीच, Flightradar24 के अनुसार, रिपोर्ट के समय पाकिस्तान के वायु क्षेत्र में कोई भी विमान नहीं था।
पाकिस्तान ने 300-400 ड्रोन तैनात किए
पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात लगभग 300-400 ड्रोन तैनात किए, जिनमें तुर्की के Asisguard Songar मॉडल शामिल थे। भारत ने इन्हें S-400, Akash SAM, और Barak-8 जैसे रक्षा प्रणालियों के माध्यम से विफल किया। targeted ठिकानों में श्रीनगर, अवंतीपोरा, जम्मू, पठानकोट, फाजिल्का और जैसलमेर शामिल रहे।
फिरोजपुर में नागरिक हताहत
फिरोजपुर में एक ड्रोन हमले में एक परिवार के तीन सदस्य घायल हुए। हालांकि, कोई भी भारतीय सैन्य ठिकाना क्षतिग्रस्त नहीं हुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार रात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की समीक्षा की। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों की नागरिक सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।
breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | india pakistan news update | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
India Pakistan Tensions
India Pakistan Tension
india pakistan news update
India Pakistan News
india pakistan latest tension
India Pakistan Latest News
India Pakistan conflict
India Pakistan border
Current Affairs India Pakistan
breaking news india pakistan
Advertisment