/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/7SQ8yl7ujgrfdhpcg7AK.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाओं के संयुक्त ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किए जाने के बाद सोमवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश-दुनिया से साफ कहा - यह दौर युद्ध का दौर नहीं है, लेकिन हम बता दें कि ट्रेड और टॉक साथ नहीं चल सकती। न ही टेरर और ट्रेड साथ होगा । इतना ही नहीं पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता । इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ देश –दुनिया को साफ कर दिया कि हम अब बात करेंगे तो सिर्फ पीओके और आतंकवाद को लेकर होगी।
सरकार की तीन अहम नीति बताईं
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा – पहली बात, सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नई नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नई लकीर खींच दी है। ये आतंकवाद के खिलाफ नया पैमाना है कि अब भारत के खिलाफ आतंकवाद का इस्तेमाल हुआ तो हम मुंह तोड़ जवाब देंगे। हर उस जगह पर प्रहार करेंगे, जहां से आतंकवाद पोषित हो रहा है।
दूसरा – अब भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे । आतंकियों के ठिकानों पर सटीक प्रहार किया जाएगा।
तीसरा - हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग अलग नहीं देखेंगे, हाल में लोगों ने पाकिस्तान का आतंके से जुड़ा चेहरा देखा है , जिसमें मारे गए आतंकियों को मिट्टी देने पाकिस्तानी सेना के कई बड़े अफसर पहुंचे । हम भारत के खिलाफ होने वाली हर साजिश का मुंह तोड़ जबाव देंगे । इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है । हमने पहाड़ों में रेगिस्तान में अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल किया है ।
मेड इन इंडिया रक्षा हथियार हमारी नई पहचान
पीएम मोदी बोले - इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिकता सिद्ध हुई । मेड इन इंडिया रक्षा हथियार बनाना हमारी नई पहचान है । इस वक्त में हमारी एकता हमारी पहचान है । यह युग निश्चित तौर पर युद्ध का नहीं है , न ही यह युग आतंकवाद का है ।
आतंकवाद के खिलाफ जीरो
पीएम मोदी ने कहा जीरो टॉलरेंस हमारी नीति है । पाकिस्तान की फौज और सरकार , जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं , वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा । पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने आतंकी इंफ्रा को खत्म करना होगा । इसके अलावा शांति का कोई दूसरा रास्ता नहीं है । टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते , टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते । पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।
विश्व समुदाय सुन ले
मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा , अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी । अगर पाकिस्तान से कोई बात होगी तो पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी । आज बुद्ध पूर्णिमा है , बुद्ध ने हमें शांति का मार्ग दिखाया है , लेकिन शांति भी शक्ति से होकर जाती है । ऐसे में भारत का शक्तिशाली होना भी जरूरी है आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल जरूरी है । मैं एक बार फिर से भारतीय सेना और सशस्त्र बलों का सेल्यूट करता हूं। मैं हर भारतवासी के संकल्प को नमन करता हूं।
pmmodi | live pm modi | india pakistan | india pakistan ceasefire | India Pakistan conflict | india pakistan ceasefire talks | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
pmmodi
पीएम मोदी
India Pakistan Tension
india pakistan latest tension
India Pakistan conflict
India Pakistan Tensions
India Pakistan News
India Pakistan Latest News
live pm modi
india pakistan
india pakistan ceasefire
india pakistan ceasefire talks
Advertisment