Advertisment

विश्व के सबसे ऊंचे ब्रिज "चिनाब" पर PM Modi ने फहराया तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून 2025 को जम्मू-कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल "चिनाब ब्रिज" का उद्घाटन किया और वहां तिरंगा फहराकर भारत की तकनीकी और विकासशील क्षमता का प्रदर्शन किया। यह पुल समुद्र तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

author-image
Jyoti Yadav
PM Modi hoisted the tricolor on the world's highest bridge
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क |प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने 6 जून 2025 को जम्मू-कश्मीर पहुंच कर विश्व के सबसे ऊंच रेलवे पुल "चिनाब ब्रिज" का उद्धाटन किया। इस ब्रिज के उद्धाटन के दौरान पीएम मोदी ने विश्व के सबसे ऊंचे ब्रिज पर भारत की तिरंगा झंडा फहराया। तिरंगा फहराकर पीएम मोदी ने दुनिया को भारत की बढ़ती क्षमता का परिचय दिया। 

पीएम मोदी ने कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया। चेनाब पुल और अंजी पुल का उद्घाटन करने के बाद स्मारक सिक्के और टिकट जारी किए।बता दें, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा रहा। 

इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चिनाब रेल पुल पर तिरंगा लहरा रहा है! यह बेहद गर्व की बात है कि यह पुल महत्वाकांक्षा और क्रियान्वयन का सहज मिश्रण है, जो सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में भविष्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण की भारत की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है।" उन्होंने ने ये भी कहा है कि  चिनाब ब्रिज हो या फिर अंजी ब्रिज हो ये जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इससे टूरिज्म तो बढ़ेगा ही इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ होगा। जम्मू कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी। इससे यहां की इंडस्ट्री को गति मिलेगी।"

Advertisment

समुद्र तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित

बता दें, चेनाब ब्रिज का निर्माण अत्यंत चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों में किया गया है। यह पुल समुद्र तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और 1,315 मीटर लंबा है। यह ब्रिज न केवल जम्मू और कश्मीर के बीच रेल संपर्क को सुदृढ़ करेगा, बल्कि पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगा। USBRL परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने की दृष्टि से एक रणनीतिक और विकासपरक कदम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री का यह दौरा इसी दिशा में एक और मजबूत संदेश देता है कि केंद्र सरकार कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। 

pmmodi | Chenab Bridge | World's highest railway bridge 'Chenab' 

pmmodi Chenab Bridge World's highest railway bridge 'Chenab'
Advertisment
Advertisment