Advertisment

PM Modi का मिशन कश्मीर, विश्व के सबसे ऊंचे Chenab Bridge का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब ब्रिज का आज औपचारिक उद्घाटन किया। यह पुल समुद्र तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने घाटी को कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
Prime Minister Modi formally inaugurated the Chenab Bridge
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू-कश्मीर, वाईबीएन डेस्क |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर पहुंच कर बहुप्रतीक्षित चेनाब ब्रिज का निरीक्षण किया, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक ब्रिज का औपचारिक उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल अंजी पुल का उद्घाटन किया। 

इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों और इंजीनियरों से भी बात की और उनके कार्यों की सराहना की। 

चेनाब ब्रिज का निर्माण

Advertisment

चेनाब ब्रिज का निर्माण अत्यंत चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों में किया गया है। यह पुल समुद्र तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और 1,315 मीटर लंबा है। यह ब्रिज न केवल जम्मू और कश्मीर के बीच रेल संपर्क को सुदृढ़ करेगा, बल्कि पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगा। USBRL परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने की दृष्टि से एक रणनीतिक और विकासपरक कदम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री का यह दौरा इसी दिशा में एक और मजबूत संदेश देता है कि केंद्र सरकार कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। 

मशहूर एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा

चेनाब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह स्टील आर्च ब्रिज पेरिस के मशहूर एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है और इसे आधुनिक इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जा रहा है। प्रधानमंत्री को इस अद्भुत संरचना की तकनीकी जानकारी दी गई और उन्होंने निर्माण कार्य में शामिल इंजीनियरों व श्रमिकों से भी बातचीत की।

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान चेनाब ब्रिज और रेलवे म्यूज़ियम का औपचारिक उद्घाटन किया। इसके बाद वह भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल आर्ज ब्रिज का उद्घाटन किया और साथ ही दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये घटनाएं उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना की पूर्णता को दर्शाती हैं, जो जम्मू-कश्मीर के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

pm modi | Chenab Bridge | World's highest railway bridge 'Chenab' 

pm modi Chenab Bridge World's highest railway bridge 'Chenab'
Advertisment
Advertisment