/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/yHLWLlmyFY3ac5J6sVrJ.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।कश्मीर घाटी को बेहतर रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए कटरा- श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत की डेट आ गई है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास ट्रेन को 6 जून को हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी को इस ट्रेन का उदघाटन 19 अप्रैल को करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को ऑपरेशन सिंदूर शुरू करना पड़ा और ट्रेन की शुभारंभ का कार्यक्रम टलता गया, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वंदे भारत ट्रेन के उदघाटन का कार्यक्रम फिरबन रहा है, हालांकि pm modi के कार्यक्रम की अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
घाटी को पूरे देश से जोड़ेगी वंदे भारत
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन प्रोजेक्ट न केवल कश्मीर में रेलवे कनेक्टिविटी की दिशा में मील का पत्थर है, बल्कि आतंकवाद प्रभावित घाटी को मुख्यधारा से जोड़ने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है। ₹42,930 करोड़ की लागत से तैयार हुआ यह रेल प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर को आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन के लिहाज से जबरदस्त फायदा देगा। यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर को पूरे देश से जोड़ने के प्रयास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/4DheKWo5MZXigJ47lmRL.jpg)
119 किमी का सफर सुरंग में होगा
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल परियोजना का हिस्सा है। 272 किलोमीटर लंबे इस रेल मार्ग में 119 किलोमीटर हिस्सा सुरंगों से होकर गुजरता है। इस रूट की खास बात है चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल और अंजी खड्ड ब्रिज, जो इंजीनियरिंग का बेमिसाल उदाहरण हैं।पिछले महीने इस रूट पर एक स्पेशल ट्रेन में सेना के जवानों को भी भेजा गया था। इस रूट पर तैयार चिनाब पुल दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बताया जा रहा है। इस ऐतिहासिक सेवा के शुरू होने से कश्मीर में पर्यटन, व्यापार और सुरक्षा, तीनों क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/K85Co8lpGnPT9PPuHC1B.jpg)
Advertisment