/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-at-acharya-vidyanand-2025-06-28-16-35-01.jpg)
कोलकाता, वाईबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग में तीन दिवसीय संयुक्त कमांडर सम्मेलन (CCC) का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष सम्मेलन का विषय है – “सुधारों का वर्ष- भविष्य के लिए परिवर्तन”। इस सम्मेलन का उद्देश्य सशस्त्र बलों में संस्थागत सुधार, तकनीकी आधुनिकीकरण और बहु-क्षेत्रीय अभियानगत तत्परता को और मजबूत बनाना है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सम्मेलन के दौरान विभिन्न रैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संवादात्मक सत्र होंगे। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
कोलकाता के बाद पीएम का बिहार दौरा
असम के कार्यक्रमों के बाद कोलकाता आ गया हूं, जहां कल Combined Commanders’ Conference में शामिल होने का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद बिहार के पूर्णिया जाऊंगा, जहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन के साथ ही करीब 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करूंगा। pic.twitter.com/RaB1pXzuRd
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2025