Advertisment

PM Modi in Manipur: इन दो मुद्दों पर रहा फोकस, विस्थापितों के लिए 500 करोड़ का पैकेज

मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी ने शांति और विकास की अपील की। विस्थापितों के लिए 500 करोड़ का पैकेज, ‌बिजली और कनेक्टिविटी सुधारने का वादा। जानें मणिपुर हिंसा की जड़ और ताजा हालात।

author-image
Dhiraj Dhillon
PM Modi in Manipur

इंफाल/चुराचांदपुर, वाईबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मणिपुर में भाषण दो मुद्दों पर फोकस रहा- शांति और विकास। पीएम ने कहा कि विकास के लिए शांति जरूरी है। उन्होंने मणिपुर को "आशा और शांति की भूमि" भी बताया। पीएम ने अपील की कि लोग हिंसा से आगे बढ़कर शांति को अपनाएं, ताकि राज्य में विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। इस दौरान उन्होंने विस्थापितों के लिए 500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का भी ऐलान किया, साथ ही बिजली संकट सुलझाने और कनेक्टिविटी बेहतर बनाने का वादा भी किया। दो साल से जारी तनाव और हिंसा पर उन्होंने कहा कि मणिपुर की स्थिति बदलनी जरूरी है। पीएम मोदी का यह दौरा उस समय हुआ है जब राज्य में सुरक्षा बल अब भी संवेदनशील इलाकों में बफर जोन बनाकर तैनात हैं।

क्यों भड़की थी मणिपुर में हिंसा?

2022 के आखिर में मणिपुर हाईकोर्ट ने मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने पर विचार करने के निर्देश दिए। इस परकुकी और अन्य आदिवासी समुदायों ने विरोध किया और 3 मई, 2023 को हुए "ट्राइबल सॉलिडैरिटी मार्च" के बाद राज्यभर में हिंसा भड़क उठी थी। मणिपुर ‌हिंसा मेंअब तक 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों विस्थापित राहत कैंपों में रह रहे हैं और दोनों समुदायों के बीच विभाजन की स्थिति बनी हुई है।

पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा इंतजाम

  • प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर इंफाल और चुराचांदपुर में सुरक्षा चाक-चौबंद रही।
  • कांगला किला और पीस ग्राउंड के आसपास अर्धसैनिक बलों की तैनाती।
  • संवेदनशील और सीमांत इलाकों में फ्लैग मार्च व गश्त।
  • सीआरपीएफ द्वारा अस्थायी चौकियों की स्थापना और तलाशी अभियान।
  • किले के चारों ओर नौकाओं से निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की गहन तैयारी।

क्यों अहम माना जा रहा पीएम का दौरा

Advertisment
यह दौरा राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। दो साल से जारी संकट के बीच प्रधानमंत्री का मणिपुर में आम जनता से सीधा संवाद स्थापित किया और राज्य के हालात बदलने की दिशा में नई पहल की। पीएम ने सूबे को डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स देने के साथ ही राहत पैकेज का ऐलान किया है।
1200 Crore Projects Manipur | PM Modi Manipur Visit | Peace and Development Manipur
Peace and Development Manipur PM Modi Manipur Visit 1200 Crore Projects Manipur
Advertisment
Advertisment