/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/pm-modi-in-manipur-2025-09-13-19-21-06.jpg)
इंफाल/चुराचांदपुर, वाईबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मणिपुर में भाषण दो मुद्दों पर फोकस रहा- शांति और विकास। पीएम ने कहा कि विकास के लिए शांति जरूरी है। उन्होंने मणिपुर को "आशा और शांति की भूमि" भी बताया। पीएम ने अपील की कि लोग हिंसा से आगे बढ़कर शांति को अपनाएं, ताकि राज्य में विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। इस दौरान उन्होंने विस्थापितों के लिए 500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का भी ऐलान किया, साथ ही बिजली संकट सुलझाने और कनेक्टिविटी बेहतर बनाने का वादा भी किया। दो साल से जारी तनाव और हिंसा पर उन्होंने कहा कि मणिपुर की स्थिति बदलनी जरूरी है। पीएम मोदी का यह दौरा उस समय हुआ है जब राज्य में सुरक्षा बल अब भी संवेदनशील इलाकों में बफर जोन बनाकर तैनात हैं।
मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र हों या ट्राइबल एरियाज, राज्य के हर हिस्से तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में हमने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। pic.twitter.com/4eq7CjwSaV
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2025
क्यों भड़की थी मणिपुर में हिंसा?
पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा इंतजाम
- प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर इंफाल और चुराचांदपुर में सुरक्षा चाक-चौबंद रही।
- कांगला किला और पीस ग्राउंड के आसपास अर्धसैनिक बलों की तैनाती।
- संवेदनशील और सीमांत इलाकों में फ्लैग मार्च व गश्त।
- सीआरपीएफ द्वारा अस्थायी चौकियों की स्थापना और तलाशी अभियान।
- किले के चारों ओर नौकाओं से निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की गहन तैयारी।