Advertisment

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले PM Modi, बोले- लड़ाई खत्म नहीं हुई

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर स्थित चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया।

author-image
Pratiksha Parashar
shubham wife
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर स्थित चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि देश की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। प्रधानमंत्री ने शुभम की पत्नी ऐशन्या का हालचाल भी पूछा और भरोसा दिलाया कि इस नृशंस हमले के खिलाफ पूरा देश और सरकार परिवार के साथ खड़ी है।

पीएम मोदी बहुत दुखी, कहा लड़ाई खत्म नहीं हुई

शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने कहा, "पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश और सरकार हमारे साथ खड़ी है। उन्होंने हमें संवेदनाएं दीं। पीएम मोदी बहुत दुखी थे। पीएम मोदी ने मुझसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है। उन्होंने हमें एक और मुलाकात का आश्वासन दिया।"

पहलगाम में शुभम द्विवेदी की बर्बरता से हत्या

पीएम मोदी ने कानपुर में मंच से भी कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने शुभम द्विवेदी की बर्बरता से हत्या की। उनका दुख हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहन बेटियों का आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरे देश ने देखा है। हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तान को युद्ध रोकने के लिए गिड़गिड़ाने पर मजबूर होना पड़ा। पीएम ने एक बार फिर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। 

पहलगाम आतंकी हमला

Advertisment

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। आतंकियों ने मुख्य रूप से पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया था और धर्म पूछकर गोली मारी थी। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करते हुए 100 से ज्यादा आतंकवादियों का खात्मा कर दिया था। 

वैभव सूर्यवंशी से मिले पीएम

आपको बता दें इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। 

 Pahalgam Terror Attack 

pm modi Pahalgam Terror Attack shubham dwivedi
Advertisment
Advertisment