/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/pm-modi-in-argentina-2025-07-05-10-26-48.jpg)
Photograph: (IANS)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। दौरे की शुरुआत शनिवार सुबह मिजोरम से होगी, जहां पीएम मोदी 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह मणिपुर जाएंगे। बता दें कि मणिपुर में यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला दौरा होगा, जब से 2023 में जातीय हिंसा भड़की थी। इस दौरान पीएम मोदी 8,500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये और इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शामिल हैं।
#WATCH | Manipur: Security tightened in Imphal and city decked up to welcome Prime Minister Narendra Modi on his visit today.
— ANI (@ANI) September 13, 2025
Prime Minister will visit Manipur and lay the foundation stone of multiple development projects worth over Rs 7,300 crore at Churachandpur today. He will… pic.twitter.com/8jq18IOxP4
मणिपुर में विस्थापितों से मुलाकात
मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल के मुताबिक पीएम मोदी शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे चुराचांदपुर पहुंचेंगे। यहां वह हिंसा के कारण विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर ढाई बजे इंफाल पहुंचकर राहत शिविरों में रह रहे विस्थापितों से उनकी पीड़ा साझा करेंगे। फिलहाल मणिपुर में 280 से अधिक राहत शिविरों में करीब 57,000 लोग रह रहे हैं, जिनमें से अधिकांश 2023 की हिंसा के बाद से विस्थापित जीवन जीने को विवश हैं। सुरक्षा की दृष्टि से चुराचांदपुर और इंफाल में भारी संख्या में राज्य और केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं।
मिजोरम को पहली बार रेलवे से जोड़ा जाएगा
मिजोरम दौरे में पीएम मोदी बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही राज्य की राजधानी आइजॉल पहली बार रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएगी। पीएम मोदी ने इसे मिजोरम के समग्र विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। पूर्वोत्तर के बाद प्रधानमंत्री मोदी बिहार, असम और पश्चिम बंगाल भी जाएंगे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
pm modi | northeast news live today | northeast news live