/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/pm-modi-in-ahmedabad-2025-08-26-12-43-24.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क : पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े बिहार कांग्रेस द्वारा जारी एक एआई जनरेटेड वीडियो को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। महाराष्ट्र से भाजपा विधायक राम कदम ने इस वीडियो की कड़ी निंदा करते हुए इसे कांग्रेस की घटिया राजनीति और देश की सभी माताओं का अपमान करार दिया है।
कांग्रेस के पास अच्छे संस्कार नहीं
राम कदम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम सभी के लिए माता-पिता आदर्श होते हैं, लेकिन कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी से जुड़ा जो एआई वीडियो पोस्ट किया गया है, वह दर्शाता है कि उनके पास ऐसे संस्कार नहीं हैं। यह वीडियो न केवल पीएम का बल्कि देश की सभी माताओं का अपमान है। बिहार कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस वीडियो में पीएम मोदी से जुड़ी कुछ कथित घटनाओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से दर्शाया गया है। भाजपा का कहना है कि वीडियो का उद्देश्य पीएम की छवि को धूमिल करना है और यह अत्यंत निंदनीय है।
वीडियों में सपने में आईं पीएम मोदी की मां
बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए एक एआई-जनरेटेड वीडियो पर जिसमें कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दो किरदार दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियों में पीएम मोदी की मां उनके सपने में आती हैं और उनसे बात करती नजर आ रही हैं।
भाजपा हर छोटी बात को मुद्दा बना रही
बिहार कांग्रेस द्वारा जारी एक एआई जनरेटेड वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के प्रति किसी भी तरह का अनादर नहीं किया गया है। खेड़ा ने कहा कि कृपया मुझे एक शब्द, एक इशारा दिखाइए जहां अनादर हो। माता-पिता का कर्तव्य होता है कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें। वीडियो में एक मां अपने बेटे को शिक्षित कर रही है। अगर किसी बच्चे को यह शिक्षा अपमानजनक लगती है तो यह उसकी समस्या है ना कि मेरी और ना ही आपकी। भाजपा द्वारा इस वीडियो को लेकर उठाए गए विरोध पर निशाना साधते हुए खेड़ा ने कहा कि भाजपा हर छोटी बात को मुद्दा बनाकर झूठी सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अब इस तरह की बातों पर कोई झूठी सहानुभूति नहीं मिलने वाली। खेड़ा ने कहा कि यह वीडियो हास्य से अधिक नसीहत देने वाला है और इसमें कोई अपमानजनक भाव नहीं है।
राहुल गांधी की विदेश यात्राएं भी निशाने पर
राम कदम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा जारी उस पत्र का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने विदेश यात्राओं के दौरान बार-बार सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। भाजपा विधायक ने कहा कि गांधी परिवार पहले ही कई त्रासदियां झेल चुका है, इसीलिए उन्हें उच्चस्तरीय सुरक्षा दी जाती है। लेकिन राहुल गांधी बार-बार बिना सूचना दिए विदेश यात्रा कर रहे हैं जो सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत लापरवाह व्यवहार है। उन्हें सुरक्षाबलों और अधिकारियों का सम्मान करना चाहिए।राम कदम ने शिवसेना (यूबीटी) नेताओं पर भी हमला बोला और कहा कि वे चुनाव परिणामों को लेकर दोगला रवैया अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि जब वे चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम और चुनाव आयोग की तारीफ करते हैं, लेकिन हारने पर इन्हीं पर आरोप लगाते हैं।