/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/befunky-collage-53-2025-08-06-18-36-17.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: रक्षाबंधन का त्योहार नज़दीक है और देशभर की बहनें अपने भाइयों के लिए राखी भेजने या खुद जाकर बांधने की तैयारियों में जुटी हैं। इन्हीं में से एक खास बहन हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, जिनका रिश्ता भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान से जुड़ा है। कमर मोहसिन शेख, जो पाकिस्तान के कराची में जन्मीं और शादी के बाद भारत आकर गुजरात के अहमदाबाद में बस गईं, बीते तीन दशकों से हर साल प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधती आ रही हैं। ये परंपरा तब शुरू हुई थी जब नरेंद्र मोदी न तो मुख्यमंत्री थे और न ही देश के प्रधानमंत्री। इस बार भी कमर शेख ने अपने हाथों से खास राखी तैयार की है, जिसमें ओम और भगवान गणेश की आकृति बनाई गई है। वह 9 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, जब वे अपनी हाथ से बनी राखी भाई नरेंद्र की कलाई पर बांध सकेंगी।
कैसे शुरू हुआ ये रिश्ता?
कमर शेख की नरेंद्र मोदी से पहली मुलाकात तब हुई थी जब मोदी आरएसएस के एक साधारण कार्यकर्ता थे। एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात 1990 में उस वक्त हुई थी जब वह तत्कालीन राज्यपाल डॉ. स्वरूप सिंह के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद थीं। उस वक्त राज्यपाल ने मोदी से कहा था कि वह कमर को अपनी बेटी की तरह मानते हैं। इस पर मोदी ने मुस्कराकर कहा, “तो फिर ये मेरी बहन हुई।” तभी से रक्षाबंधन पर राखी भेजने और बांधने का सिलसिला शुरू हुआ।
मैंने प्रार्थना की है कि आप गुजरात के मुख्यमंत्री बनें
कमर शेख बताती हैं कि जब उन्होंने पहली बार नरेंद्र मोदी को राखी बांधी, तब उन्होंने उनसे कहा था, “मैंने प्रार्थना की है कि आप गुजरात के मुख्यमंत्री बनें।” इस पर मोदी ने मुस्कराते हुए कहा था, मैं संघ में अपने काम से खुश हूं, तुम मुझे शाप क्यों दे रही हो? बाद में जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने कहा, “अब तुम्हारी इच्छा पूरी हो गई।” इसके बाद उन्होंने पीएम बनने की प्रार्थना की और वह भी पूरी हुई। अब कमर शेख देश के प्रधानमंत्री को दुनिया में सबसे ऊँचे मुकाम पर देखना चाहती हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं।
इस साल भी बनी है खास राखी
हर साल की तरह इस बार भी कमर मोहसिन शेख ने बाजार से राखी नहीं खरीदी, बल्कि घर पर ही दो राखियां खुद बनाई हैं एक ओम चिन्ह वाली और दूसरी भगवान गणेश की आकृति वाली। वे हमेशा अपने हाथों से राखी बनाकर ही प्रधानमंत्री को बांधती हैं। इस बार वह फिर से दिल्ली जाकर राखी बांधने की योजना बना रही हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय से निमंत्रण मिलने का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में वह दिल्ली नहीं जा सकीं, लेकिन इस बार उम्मीद है कि परंपरा फिर से निभाई जा सकेगी।
क्या चाहती हैं बहन कमर शेख?
कमर शेख का कहना है कि वह प्रधानमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की दुआ करती हैं। साथ ही वह चाहती हैं कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनें और देश की सेवा करते रहें। उन्होंने कहा, “अब मैं यही प्रार्थना करती हूं कि उनकी सभी परेशानियाँ दूर हों और वे हमेशा देश का नाम रोशन करते रहें। pm modi