Advertisment

Operation Sindoor के बाद आदमपुर एयरबेस पहुंचे PM Modi, सेना के जवानों से की मुलाकात

पाकिस्तान और वहां पल रहे आतंकियों को करारा जवाब देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 13 मई को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय वायुसेना और थलसेना के जवानों से मुलाकात की।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
Prime Minister Modi reached Adampur Airbase this morning.
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पंजाब, वाईबीएन डेस्क |पाकिस्तान और वहां पल रहे आतंकियों को करारा जवाब देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 13 मई को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय वायुसेना और थलसेना के जवानों से मुलाकात की और उनके साहस व समर्पण को सलाम किया। वायुसेना के जवानों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की। पीएम मोदी का यह दौरा जवानों में नई ऊर्जा का जरूर संचार करेगा। तनाव के बीच पीएम मोदी का जवानों से मिलना किसी बड़ी तैयारी का भी संकेत दे रहा है। मालूम हो यह दौरा उस वक्त हुआ है जब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दुश्मनों को सख्त संदेश दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आप पर गर्व है और सरकार हर कदम पर सेना के साथ खड़ी है।

'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों के सदस्यों ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। प्रधानमंत्री मोदी सुबह वायुसेना स्टेशन आदमपुर पहुंचे और बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वायुसेना के जवानों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की। 

Advertisment

एक बहुत ही विशेष अनुभव था

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया "आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जो हमारे देश के लिए वे सब कुछ करते हैं।"

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी बात

Advertisment

बता दें, सोमवार 12 मई की रात 8 बजे जब पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान तनाव और संघर्ष विराम के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित किया, तो उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने विश्व समुदाय को भी साफ कहा है कि पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही होगी, आतंकवाद पर ही होगी, अन्य किसी मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं होगी। पीएम मोदी ने कहा कि पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते। उन्होंने विपक्ष की भी जमकर तारीफ की। 

modi
Advertisment
Advertisment