Advertisment

PM Modi ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा, रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई दिशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव की द्विपक्षीय यात्रा पर जाएंगे। ब्रिटेन में वे प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और संभवतः राजा चार्ल्स से मुलाकात करेंगे, जबकि मालदीव में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

author-image
Ranjana Sharma
pm modi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रिटेन और मालदीव की दो देशों की राजकीय यात्रा पर रवाना होंगे। यह दौरा भारत की रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने और क्षेत्रीय सहयोग को नई गति देने की दिशा में एक अहम कूटनीतिक पहल माना जा रहा है।

दोनों देश के नेता अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे

पीएम मोदी  23-24 जुलाई को ब्रिटेन की यात्रा करेंगे। यह यात्रा ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर के आमंत्रण पर हो रही है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस दौरे के दौरान दोनों देशों के नेता व्यापार, अर्थव्यवस्था, तकनीक, रक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी (CSP) की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। इस यात्रा में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर भी गंभीर बातचीत की उम्मीद है। दोनों नेता आपसी सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान और रूपरेखा तय करने पर भी जोर देंगे। पीएम मोदी के ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करने की संभावना है। यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी।

पीएम मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव की यात्रा पर जाएंगे

Advertisment

ब्रिटेन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव की यात्रा पर जाएंगे। यह दौरा मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव यात्रा दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक रिश्तों को दर्शाती है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेता 'व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी' पर आधारित संयुक्त दृष्टिकोण की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसे अक्टूबर 2024 में राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत यात्रा के दौरान अपनाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे।

आर्थिक साझेदारी जैसे अहम क्षेत्रों में ठोस प्रगति होगी 

यह यात्रा भारत की 'पड़ोसी पहले' नीति और ‘महासागर’ (Security and Growth for All in the Region - SAGAR) दृष्टिकोण के तहत समुद्री पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। उम्मीद है कि इस उच्चस्तरीय कूटनीतिक दौरे के दौरान बुनियादी ढांचे, रक्षा सहयोग, और आर्थिक साझेदारी जैसे अहम क्षेत्रों में ठोस प्रगति होगी। यह यात्रा न केवल भारत की वैश्विक मौजूदगी को मजबूत करेगी, बल्कि हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के रणनीतिक हितों को और धार देगी। PM Modi 2025

PM Modi 2025
Advertisment
Advertisment