/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/cbse-scholarship-5-2025-09-04-11-35-47.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुंबई, वाईबीएन डेस्क: फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज पर संकट के बीच, निर्माता और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक खुला पत्र लिखकर फिल्म पर हो रहे राजनीतिक दबाव और धमकियों को लेकर चिंता जताई है। यह पत्र निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रेलर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से हटाया गया
पल्लवी जोशी ने अपने पत्र में राष्ट्रपति से किसी विशेष सुविधा की मांग नहीं की, बल्कि फिल्म की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘द बंगाल फाइल्स’ भारत के इतिहास के उस कड़वे और दुखद अध्याय को उजागर करती है जिसमें हिंदुओं का नरसंहार और भारत विभाजन के दौरान की त्रासदियां शामिल हैं। यह फिल्म एक सच्चाई है, जिसे दबाया नहीं जाना चाहिए। जोशी ने आरोप लगाया कि फिल्म को लेकर राजनीतिक स्तर पर दवाब बनाया जा रहा है। उनके मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा पहले फिल्म का विरोध किए जाने के बाद से इस पर एफआईआर दर्ज की गई हैं, ट्रेलर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से हटाया गया, और थिएटर मालिकों को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने लिखा कि इन डर के माहौल में कोई भी थिएटर फिल्म दिखाने को तैयार नहीं है, जिससे इसकी रिलीज बाधित हो रही है।
धमकियों से परिवार हुआ परेशान
पल्लवी जोशी ने यह भी बताया कि इन धमकियों से उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान है और फिल्म से जुड़े कलाकार भी डरे हुए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से अपील करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सत्य की आवाज है, जिसे सुरक्षा की जरूरत है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि पद्म भूषण सम्मानित अभिनेता विक्टर बनर्जी और देश-विदेश के कई बंगाली संगठनों ने पहले ही इस मुद्दे पर राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। विवेक अग्निहोत्री ने इस पत्र को साझा करते हुए इसे एक "तत्काल अपील" करार दिया और राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया। उन्होंने कहा, “बंगाल में राजनीतिक दबाव और धमकियों के चलते फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है। यह भारतीय संविधान में प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। The Bengal Files | President Draupadi Murmu | vivek agnihotri movies
इनपुट- IANS
Advertisment